24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

Jaggery Tamarind Chutney Recipes: अगली बार जब आप अपनी पसंदीदा स्नैक के साथ कुछ स्पेशल चटनी चाहें तो इस रेसिपी को ट्राय करें.

Jaggery Tamarind Chutney Recipes: अच्छा खाना बनाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है लेकिन कुछ रेस्पी ऐसी होती है जिन्हें आसानी से बनाया जा सकता है.ऐसी ही एक रेस्पी है खट्टी-मीठी गुड़-इमली की चटनी.यह चटनी न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है बल्कि हेल्थ के लिए भी लाभकारी मानी जाती है.आप जानते हैं अक्सर लोग इस चटनी में खजूर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन खजूर के बिना भी आप इसे आसानी से बना सकते हैं.

सामग्री

  • इमली – 1 कप
  • गुड़ – ½ कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • पानी – 1 कप
  • जीरा – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च – ½ छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच (वैकल्पिक)
  • हिंग – 1 चुटकी
  • चीनी (यदि आवश्यक हो तो) – 1-2 चमच

बनाने की विधि

  • इमली का गूदा निकालें: सबसे पहले इमली को गर्म पानी में 15 से 20 मिनट के लिए भिगोकर इसका गूदा निकाल लें.
  • गुड़ और पानी का मिश्रण करें तैयार : एक पैन में गुड़ और 1 कप पानी डालकर उसे धीमी आंच पर उबालें ताकि गुड़ पूरी तरह से घुल जाए.
  • चटनी का बनाएं पेस्ट : अब गुड़-पानी के मिश्रण में इमली का गूदा, जीरा, नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
  • पकाएं: इसे कुछ देर तक धीमी आंच पर पकाएं जब तक चटनी का गाढ़ापन ठीक से न हो जाए. आप चटनी को अपनी पसंद के अनुसार गाढ़ा या पतला कर सकते हैं.
  • स्वाद अनुसार तैयार करें चटनी: अगर आप चटनी में थोड़ा और मीठापन चाहते हैं तो आप इसमें चीनी भी मिला सकते हैं.
  • सर्व करें: चटनी को ठंडा होने के बाद एक एयरटाइट जार में रखकर आप इसे किसी भी स्नैक या तली हुई चीजों के साथ सर्व कर सकते हैं.

Also Read : Instant Hara Mirch Achar Recipe: ऐसे तैयार करें हरी मिर्च का चटपटा अचार,सालों तक नहीं होगा खराब

Also Read :Litti Chokha Recipe: होली के रंग में रंगा लिट्टी चोखा, स्वाद ऐसा कि दिल बोले वाह

Also Read : Sooji Pua Recipe: होली पर ऐसे बनायें सूजी का पुआ, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel