22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jealous Mother-In-Law: अगर आपकी सास जलती हैं आपसे, तो अपनाएं ये टिप्स और पाएं राहत

Jealous Mother-In-Law : अगर आपकी सास आपसे जलती हैं तो हम आपके कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है.

Jealous Mother-In-Law: सदियों से यह बातें सुनने में आती है कि सास और बहू के रिश्ते कभी भी अच्छे नहीं हो सकते हैं.फिर चाहे रिश्तों को सुधारने की जितनी भी कोशिश कर ली जाए. खासकर जब सास को यह महसूस होता है कि बहू उनका स्थान छीन रही है तो उनका गुस्सा और बढ़ जाता है. अगर आपकी सास आपसे जलती हैं तो हम आपके कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है.

  • सम्मान और समझ का भाव रखें : सास चाहे जितनी भी सख्त क्यों न हो हमेशा उनका सम्मान करें. जब वे महसूस करेंगी कि आप उन्हें समझती हैं और उनका आदर करती हैं तो उनके मन से जलन कम हो जाएगी.
  • खुले दिल से बातचीत करें : अगर सास को कोई समस्या है तो उसकी वजह जानने की कोशिश करें और इसे शांति से हल करने का प्रयास करें. गलतफहमियों को दूर करने के लिए खुलकर बात करने की आवश्यकता है.
  • रिश्ते में नयापन लाएं : सास और बहू के रिश्ते में नयापन लाने के लिए उनके साथ शॉपिंग करने निकल जाया करें. एक साथ टीवी देखना या उनके पसंदीदा विषय पर उनसे बात करने से रिश्तों में मधुरना आ सकती हैं.
  • आत्मनिर्भर बनें : कभी-कभी जलन का कारण यह भी हो सकता है कि सास को यह लगता है कि बहू पूरी तरह से उन पर निर्भर है. इसलिए अगर आप आत्मनिर्भर हैं और खुद के फैसले लेने में सक्षम होगी तो उनकी गलतफेमी दूर हो जाएगी कि आपको हर कदम पर उनकी जरुरत महसूस होती है.
  • अपने पति की मदद लें :अगर स्थिति ज्यादा बिगड़ रही हो तो अपने पति से बात करें और उन्हें यह समझाएं कि उनकी मदद से आप दोनों के रिश्ते में सुधार हो सकता है. हालांकि हर घर की समस्या अलग होती है.ऐसे में एक कोशिश रिश्तों में सुधार ला सकता है.

Also Read : Actions That Show Love: अपने प्यार का इजहार करें बिना शब्दों के, जानें कैसे

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel