Jewellery Buying Tips: महिलाओं के लिए उनका फैशन बहुत ज्यादा मायने रखता है. वो फैशन के लिए हर चीज को नाप तौल कर देख परख कर देखती है. ऐसे में अभी के समय में ऑक्सीडाइड ज्वेलरी का चलन बहुत तेजी पर है. महिलाएं नकली गहनों को ज्यादा पसंद करती है. अभी के समय में गोल्ड कलर,सिल्वर कलर,कुंदन और ऑक्सीडाइड ज्वेलरी को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑक्सीडाइड ज्वेलरी खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस लेख में आपको बताते हैं कि कौन सी है वे बातें जिनका आपको ध्यान रखना है.
क्वालिटी चेक करें
ऑक्सीडाइड ज्वेलरी खरीदते समय आपको उसकी क्वालिटी का जरूर ध्यान रखें. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि दुकानदार आपको महंगे दामों में सस्ती चीजें दे देते हैं और इससे आपके प भी बर्बाद होते हैं साथ ही स्किन पर भी गलत असर पड़ता है. तो इसे खरीदते समय ये जरूर ध्यान रखना चाहिए कि वो किस धातु का बना है.
वजन करें चेक
सस्ती और लो क्वालिटी के गहने जो होते हैं वो काफी ज्यादा हेवी होते है. इसके जगह अगर आप महंगी और किसी अच्छे ब्रांड कि ज्वेलरी को लेते हैं तो वो न सिर्फ हल्की होती है, बल्कि आपको उसे पहनने में भी काफी आराम मिलता है.
वारंटी है जरूरी
गहनों को खरीदते समय उनके वारंटी को जरूर ध्यान में रखें क्योंकि कई बार लो क्वालिटी के गहनों में वारंटी नहीं मिलती और ये एक बार पहनने के बाद खराब हो जाते हैं. आगे भविष्य में अगर आपको इस गहने को पहनने से कोई नुकसान होगा तो आप दुकानदायर को जाकर कह सकते है, लेकिन लो क्वालिटी वाले गहनों के साथ ऐसा नहीं है.
रंग का ध्यान दें
ऑक्सीडाइड ज्वेलरी खरीदते समय उसके रंग को कभी भी इग्नोर न करें क्योंकि ये जरूरी है कि ऑक्सीडाइड ज्वेलरी सिल्वर कलर की ही हो. अगर दुकानदार आपको काले रंग की ऑक्सीडाइड ज्वेलरी दे रहा है तो आप समझ जाइए की वो आपको पुराने गहने दे रहे है.