22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के लिए टिफिन में पैक कर दें झारखंड की यह पारंपरिक रोटी, जानें रेसिपी

Jharkhand Famous Food: झारखंड की पारंपरिक छिलका रोटी बनाना बेहद आसान है. जिसे चावल और दाल को मिलाकर तैयार किया जाता है. तो आइए आज आपको छिलका रोटी बनाने की पूरी रेसिपी बताते हैं.

Chilka Roti Recipe: हर राज्य का अपना अलग अलग जायका होता है, जो बेहद स्वादिष्ट होता है. झारखंड का छिलका रोटी भी कुछ ऐसे ही डिश है जो लजीज होने के साथ साथ न्यूट्रेशन से भरपूर भी है. अगर आप भी हल्का और कुछ अलग खाने की इच्छा रखते हैं तो यह एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. इसे बनाना बेहद आसान है. जो बेहद कम सामग्री में बनती है. ब्रेकफास्ट में बच्चों के लिए इसे परोस दें तो उन्हें बेहद पंसद आएगा. क्योंकि यह हेवी नहीं होता है. इसे आप आलू की सब्जी, मीट या भुजिया के साथ भी खा सकते हैं.

आदिवासी समाज का पारंपरिक व्यंजन

छिलका रोटी आदिवासी समाज का पारंपरिक व्यंजन है, जिसे आमतौर पर चावल और दाल के मिश्रण से तैयार किया जाता है. छिलका रोटी चावल से बनी होती है जो कुरकुरी और नर्म होती है, यह कुछ हद तक ढोसा की तरह ही लगता है, लेकिन स्वाद अलग होता है. आम तौर पर लोग इसे नाश्ते के रूप में पसंद करते हैं. क्योंकि यह हल्का होता है.

Also Read: Bajre Ka Chilla Recipe: हेल्दी और टेस्टी नाश्ता चाहिए, तो झटपट बनाएं ये बाजरे का चिला

क्या है फायदा

छिलका रोटी में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो पाचन तंत्र को बेहतर करने में मदद करती है. इसके साथ साथ यह वजन को नियंत्रित करने भी सहायक है. यह एक ऐसा भोजन है जिसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती जो शरीर की उर्जा बनाये रखता है.

जरूरी साम्रगी

चावल – डेढ़ कप
चना दाल/उड़द की दाल– पौन कप
नमक– स्वादानुसार
जीरा- 1 से 2 चम्मच

रातभर पानी में भिगो कर रख दें

छिलका रोटी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में चावल और चने की दाल/उड़द की दाल डाल लें, फिर इन्हें रातभर पानी में भिगो रखा दें. सुबह इनका पानी निकाल दें. अब चावल और दाल को मिक्सर में डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को एक बर्तन में निकालें और इसमें स्वाद के अनुसार नमक डालें. फिर इसमें जीरा डालकर अच्छी तरह से मिला लें. अब गैस पर एक नॉनस्टिक तवा को मीडियम आंच पर गर्म करें. अब तवे पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लें. इसके बाद एक कटोरी या चम्मच से पेस्ट को तवे पर डालकर फैला लें. इसे हल्का ब्राउन होने तक सेंकें. फिर रोटी को पलटें और दूसरी तरफ भी सुनहरा होने तक सेंक लें. बस आपकी छिलका रोटी तैयार है.

Also Read: नहीं छोड़ पा रहे हैं सिगरेट तो इन 8 ट्रिक्स को जरूर अपनाएं, महीने भर में छूट जाएगी आदत

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel