23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Premanand JI Maharaj: जोजो और जॉनी की बातों पर प्रेमानंद जी महाराज हुए लोट-पोट, लगाए जमकर ठहाके, देखें वीडियो

Premanand JI Maharaj: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमानंद जी महाराज ने खास श्रद्धालु से बात करते हुए ठहाके लगाकर हंसते हुए दिखाई पड़े.

Premanand JI Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. उनके उपदेश के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. उन्हें अक्सर उपदेश देते हुए सुना गया है. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाराज ठहाके लगाकर हंस रहे हैं. दरअसल, वृंदावन के श्री हित राधा केली कुंज में बुधवार को एक खास श्रद्धालु आया था. इस दौरान जॉनी और जोजो से बात करते हुए प्रेमानंद जी महाराज लोट-पोट होकर हंसते हुए दिखाई पड़े. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये श्रद्धालु कौन-सा है.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: पाकिस्तान तक पहुंची प्रेमानंद जी महाराज की प्रसिद्धि, मशहूर शायर ने तारीफ में पढ़ा यह शानदार शेर

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: क्या कर्मों से बदल सकता है इंसान की उम्र? प्रेमानंज जी महाराज ने दिया सटीक जवाब

ठहाके लगाकर लोट-पोट हो गए महाराज

दरअसल, बीते दिन बुधवार को वेंट्रिलो क्विज्म (पेटबोली) कलाकार राहुल मिश्रा ने परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किया. इस दौरान वह अपनी अद्भुत कला प्रदर्शन किया, जिसे देखकर महाराज आश्चर्यचकित रह गए. पेट बोली से बात करते हुए प्रेमानंद जी महाराज ने ठहाके लगाकर लोट-पोट हो गए. इस दौरान उनके आस-पास स्थित उनके शिष्य भी ठहाके लगाकर हंसते हुए दिखाई दिए.

जानें कौन है जोजो और जॉनी

आपको बता दें पेटबोली कला एक खास उदाहरण है, जिसमें कलाकार बिना होंठ हिलाए हुए दूसरे से बात करता है. इस दौरान उसके हाथ में पपेट होता है. इस दौरान कलाकार ऐसे बात करता है जैसे पपेट बोल रहा है. प्रेमानंद जी से मिलने गए वेंट्रिलो क्विज्म कलाकार राहुल मिश्रा के पास दो पपेट थे, जिसका नाम जोजो और जॉनी था. प्रेमानंद जी से दोनों पपेट काफी देर तक बात किये.

यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: सब कुछ भगवान की इच्छा से, फिर क्यों भुगतना पड़ता है फल? प्रेमानंद जी महाराज ने बताई वजह

देखें वीडियो

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel