Kamarbandh Design For Wedding: हर दुल्हन का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन खूबसूरत दिखे और अपने साजन की नजरों में हमेशा के लिए बस जाए.ऐसे में इस खास दिन के लिये कुछ खास तैयारियों की जरुरत होती हैं जो हर दुल्हन को बेहद खास बनाता है.

आपके इस सपने को साकार करने में एक खास भूमिका निभाता है आपका ब्राइडल लुक और इस लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए आजकल लेटेस्ट कमरबंद डिजाइन खूब ट्रेंड में हैं.

समय के साथ कमरबंद के डिजाइन में भी काफी बदलाव आया है. आजकल दुल्हनों के बीच पारंपरिक भारी कमरबंद के साथ-साथ आधुनिक और हल्के डिजाइन भी खूब पसंद किए जा रहे हैं.

लेयर्ड कमरबंद यह डिजाइन कई परतों में बना होता है और यह लहंगे या साड़ी के साथ बहुत ही खूबसूरत लगता है. इसमें सोने, चांदी या कुंदन की बारीक कारीगरी देखने को मिलती है.

रंगीन मोतियों और स्टोन्स से सजे कमरबंद भी आजकल काफी चलन में हैं. ये आपके ब्राइडल आउटफिट में एक वाइब्रेंट और यूनिक टच देते हैं.

चेन स्टाइल कमरबंद यह डिजाइन पतला और एलिगेंट होता है जिसमें एक या एक से अधिक चेन होती हैं और बीच में खूबसूरत पेंडेंट लगा होता है. यह मॉडर्न दुल्हनों की पहली पसंद बन रहा है.

फूलों और पत्तियों की डिजाइन वाले कमरबंद न केवल पारंपरिक दिखते हैं बल्कि ये आपके लुक में एक फ्रेश और नेचुरल टच भी जोड़ते हैं. आप असली फूलों या फिर आर्टिफिशियल फ्लोरल डिजाइन वाले कमरबंद चुन सकती हैं.

शाइन और ग्लैमर पसंद करने वाली दुल्हनों के लिए स्टोन और क्रिस्टल से जड़े कमरबंद भी बेस्ट हैं. ये आपके ब्राइडल आउटफिट को एक शानदार चमक देते हैं.

Also Read : Akshaya Tritiya Mangalsutra Design: अक्षय तृतीया पर अपनी अर्धांग्नी को गिफ्ट करें ये ट्रेडिंग मंगलसूत्र
Also Read : Gold Chain Design: महंगे सोने में भी 10 ग्राम में बनाएं शानदार गोल्ड चैन,हर कोई करेगा तारीफ
Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद