26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kitchen Tips: बरसात में नमक नहीं होगा गीला, इन टिप्स से करें सीलन से बचाव

Kitchen Tips: बरसात के दिनों में सीलन कि समस्या आम है. घर की दीवारों से लेकर किचन की चीजों में ये परेशानी देखने को मिलती है. इन दिनों नमक में सीलन देखने को मिलती है. ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से नमक को गीला होने से बचा सकते हैं.

Kitchen Tips: गर्मी के बाद बरसात का मौसम आराम और राहत लेकर आता है. बारिश से मौसम सुहावना हो जाता है और गर्मी से मुरझाए पेड़ पौधों भी हरे भरे नजर आते हैं. ये मौसम खूबसूरत तो होता है मगर अपने साथ कई परेशानी भी साथ लेकर आता है. इस मौसम में नमी के कारण सीलन की समस्या देखने को मिलती है. घर के दीवारों में सीलन, खाने की चीजों में सीलन होना आम है. नमक का इस्तेमाल रोजाना होता है मगर बरसात में अक्सर सीलन हो जाता है जिसकी वजह से नमक गीला हो जाता है और इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है. नमक को सीलन और गीला होने से बचाने के लिए आप इन कारगर और आसान टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सही चीज में करें स्टोर

आजकल घरों में प्लास्टिक कंटेनर का चलन बहुत बढ़ गया है. अधिकतर घरों में किचन की चीजों को स्टोर स्टोर करने के लिए प्लास्टिक डिब्बे का इस्तेमाल होता है. आप नमक को स्टोर करने के लिए कांच के डिब्बे का इस्तेमाल करें. इस बात का ध्यान रखें ये नमक को जिस डिब्बे में स्टोर कर रहे हैं वह एयर टाइट हो ताकि नमी से नमक को बचाया जा सके. नमक को स्टोर करने के लिए आप इसे सूखी और ठंडी जगह पर रखें. 

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अब आटा न होगा सख्त या खराब, फॉलो करें ये आसान स्टोरेज टिप्स

इस तरीके का करें इस्तेमाल

आपको जानकर हैरानी होगी कि सीलन से बचाने के लिए आप चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप सूती कपड़े में चावल डालकर एक पोटली बना लें और इसे नमक के जार में सबसे पहले डालें.

लौंग का करें यूज

लौंग का इस्तेमाल एक्स्ट्रा नमी को दूर करने में सहायक है. जिस कंटेनर में आप नमक को स्टोर कर रहे हैं उसमें आप कुछ लौंग को रख दें. 

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अब बाजार से कटहल कटवाना छोड़ें, घर पर बिना हाथ खराब किए ऐसे काटें

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: अदरक को रखें लंबे टाइम तक फ्रेश, अपनाएं स्टोर करने के स्मार्ट तरीके

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel