26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काम के कारण डिनर में हो जाता है लेट, बस इन 4 टिप्स को आज से ही करें फॉलो हमेशा रहेंगे हेल्दी

Late Night Dinner Tips: अगर आपकी जॉब या टेंशन के कारण डिनर देर से होता है, तो घबराएं नहीं. जानें 4 आसान टिप्स जिनसे देर रात खाना खाने के बाद भी आप अपनी सेहत और फिटनेस बनाए रख सकते हैं.

Late Night Dinner Tips: काम की टेंशन और देर रात तक दफ्तर का शिफ्ट चलने समेत कई कारणों से लोगों को डिनर करने में देर हो ही जाती है. इस वजह से कई बीमारियों का खतरा हमेशा बना रहता है. अगर आपके साथ ही ऐसा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको इस लेख में ऐसी टिप्स बताएंगे जिसे अपनाकर आप सेहत और फिटनेस दोनों को बनाए रख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो छोटे-छोटे मगर असरदार उपाय जो देर रात खाने के बाद आपकी सेहत का रखेंगे पूरा ध्यान.

डिनर हल्का और हेल्दी हो

देर रात भारी-भरकम या ऑयली खाना पाचन को मुश्किल में डाल सकता है. इससे गैस, अपच, एसिडिटी जैसी प्रॉब्लम हो सकती है. बेहतर है कि अगर आप देर रात डिनर कर रहे हों तो खिचड़ी, दाल-सूप, रोटी-सब्जी या वेजिटेबल सूप जैसे ऑप्शन चुनें. तली-भुनी और मसालेदार चीजों से दूर रहें. हल्का खाना न सिर्फ पचने में आसान होता है बल्कि रातभर आपको अच्छी नींद भी दिलाता है.

Also Read: Osho Quotes: इन लोगों को भूलकर भी न पहुंचाएं दुख, नहीं तो मौत से भी बदतर हो जाएगी जिंदगी

खाने के बाद फौरन बिस्तर पर न जाएं

थकान की वजह से अक्सर लोग डिनर के बाद तुरंत लेट जाते हैं, लेकिन ये गलती पाचन पर भारी पड़ सकती है. खाना खाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक एक्टिव रहें. चाहें तो घर के अंदर ही हल्की वॉक कर लें. इससे खाना बेहतर पचेगा और एसिडिटी या गैस जैसी दिक्कतें नहीं होंगी.

सोने से पहले पिएं हल्का गर्म पानी

डिनर के बाद एक छोटा गिलास गुनगुना पानी पीना पेट को हल्का रखने और पाचन सुधारने में मदद करता है. ये शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने का काम भी करता है. बस ध्यान रखें कि पानी की मात्रा अधिक न हो नहीं तो नींद में बाधा आ सकती है.

सुबह उठकर करें हल्की एक्सरसाइज

देर रात खाना खाने के बाद अगली सुबह एक्सरसाइज को स्किप न करें. आप चाहें तो 20-25 मिनट की वॉक कर लें या हल्का योग और प्राणायाम करें. इससे न केवल पाचन बेहतर रहेगा बल्कि वजन कंट्रोल में रहेगा और दिनभर एनर्जी बनी रहेगी.

Also Read: Chanakya Niti: जवानी की इन गलतियों की सजा जीवनभर भोगता है इंसान, मरते दम तक चेहरे पर नहीं आती मुस्कान

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel