Latest Bangles for Women: अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कुछ नया और यूनिक पहनना चाहती हैं तो वेलवेट बैंगल आपके लिये बेस्ट रहेगा. अब बैंगल का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. वेलवेट बैंगल ये न सिर्फ दिखने में रॉयल लगती हैं बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक हैं.

कुंदन वर्क वेलवेट बैंगल : कुंदन वर्क वाली वेलवेट चूड़ियां पारंपरिक राजस्थानी टच देती हैं. इन पर सोने जैसे मेटलिक कुंदन का काम होता है जो इन्हें रॉयल लुक देता है.

गोल्डन बॉर्डर वाली मल्टी-कलर वेलवेट चूड़ियां : ये चूड़ियां ब्राइट और खुशबूदार रंगों में आती हैं जैसे रेड, ग्रीन, पिंक और ब्लू. किनारे पर गोल्डन बॉर्डर से इन्हें रिच फिनिश मिलता है.सिंपल सूट या अनारकली के साथ भी ये चूड़ियां शानदार लगती है.

गजरा स्टाइल के साथ वेलवेट सेट : इन बैंगल में नकली फूल या गजरे जैसे डिजाइन होते हैं जो इन्हें बेहद ट्रेडिशनल और त्योहारों के लिए परफेक्ट बनाते हैं.सिल्क या कॉटन की साड़ी के साथ आप इसे पहन सकती है.

ब्राइडल वेलवेट बैंगल विद पर्ल डिटेल्स : इन चूड़ियों में मोतियों का काम और चमकदार वेलवेट साथ आता है जो दुल्हन को एक खास रॉयल टच देता है.ब्राइडल लहंगा या हैवी एंब्रॉइडरी वाली साड़ी के साथ भी यह खूब जचेगा.

ये बंगल्स ब्लैक, मेरून, नेवी ब्लू जैसे डार्क कलर में आती हैं जिन पर स्टोन वर्क या बीड्स लगे होते हैं.

अगर पहनावा हल्का है तो हैवी वेलवेट चूड़ियां पहनें और अगर लहंगा भारी है तो सिंपल वेलवेट बंगल्स रखें.

Also Read : Latest Chura Design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन
Also Read : Bridal Chura Designs: साजन से प्यार के इजहार का तरीका हुआ नया,ट्राय करें लेटेस्ट नाम वाला चूड़ा
Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया
Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद