21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Bangles for Women: वेलवेट बैंगल का जादू हर लुक को बना देगा खास,देंखे लेटेस्ट डिजाइन

Latest Bangles for Women : जानें टॉप 5 वेलवेट बैंगल डिजाइन जिन्हें पहनकर आप हर शादी और त्योहार में लगेंगी सबसे खास.

Latest Bangles for Women: अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ कुछ नया और यूनिक पहनना चाहती हैं तो वेलवेट बैंगल आपके लिये बेस्ट रहेगा. अब बैंगल का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. वेलवेट बैंगल ये न सिर्फ दिखने में रॉयल लगती हैं बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक हैं.

Latest Bangles For Women11
Latest bangles for women: वेलवेट बैंगल का जादू हर लुक को बना देगा खास,देंखे लेटेस्ट डिजाइन 9

कुंदन वर्क वेलवेट बैंगल : कुंदन वर्क वाली वेलवेट चूड़ियां पारंपरिक राजस्थानी टच देती हैं. इन पर सोने जैसे मेटलिक कुंदन का काम होता है जो इन्हें रॉयल लुक देता है.

Latest Bangles For Women1111
Latest bangles for women: वेलवेट बैंगल का जादू हर लुक को बना देगा खास,देंखे लेटेस्ट डिजाइन 10

गोल्डन बॉर्डर वाली मल्टी-कलर वेलवेट चूड़ियां : ये चूड़ियां ब्राइट और खुशबूदार रंगों में आती हैं जैसे रेड, ग्रीन, पिंक और ब्लू. किनारे पर गोल्डन बॉर्डर से इन्हें रिच फिनिश मिलता है.सिंपल सूट या अनारकली के साथ भी ये चूड़ियां शानदार लगती है.

Latest Bangles For Women11111
Latest bangles for women: वेलवेट बैंगल का जादू हर लुक को बना देगा खास,देंखे लेटेस्ट डिजाइन 11

गजरा स्टाइल के साथ वेलवेट सेट : इन बैंगल में नकली फूल या गजरे जैसे डिजाइन होते हैं जो इन्हें बेहद ट्रेडिशनल और त्योहारों के लिए परफेक्ट बनाते हैं.सिल्क या कॉटन की साड़ी के साथ आप इसे पहन सकती है.

Latest Bangles For Women11111111
Latest bangles for women: वेलवेट बैंगल का जादू हर लुक को बना देगा खास,देंखे लेटेस्ट डिजाइन 12

ब्राइडल वेलवेट बैंगल विद पर्ल डिटेल्स : इन चूड़ियों में मोतियों का काम और चमकदार वेलवेट साथ आता है जो दुल्हन को एक खास रॉयल टच देता है.ब्राइडल लहंगा या हैवी एंब्रॉइडरी वाली साड़ी के साथ भी यह खूब जचेगा.

Latest Bangles For Women1111111
Latest bangles for women: वेलवेट बैंगल का जादू हर लुक को बना देगा खास,देंखे लेटेस्ट डिजाइन 13

ये बंगल्स ब्लैक, मेरून, नेवी ब्लू जैसे डार्क कलर में आती हैं जिन पर स्टोन वर्क या बीड्स लगे होते हैं.

Latest Bangles For Women
Latest bangles for women: वेलवेट बैंगल का जादू हर लुक को बना देगा खास,देंखे लेटेस्ट डिजाइन 14

अगर पहनावा हल्का है तो हैवी वेलवेट चूड़ियां पहनें और अगर लहंगा भारी है तो सिंपल वेलवेट बंगल्स रखें.

Latest Bangles For Women111
Latest bangles for women: वेलवेट बैंगल का जादू हर लुक को बना देगा खास,देंखे लेटेस्ट डिजाइन 15

also Read :Latest Lac Bangles Designs: खुबसूरत कलाई को दें नया लुक, ट्राय करें लाख की चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन

Also Read : Latest Chura Design: शादी हो या पार्टी, ट्राय करें चूड़ा के ये लेटेस्ट डिजाइन

Also Read : Bridal Chura Designs: साजन से प्यार के इजहार का तरीका हुआ नया,ट्राय करें लेटेस्ट नाम वाला चूड़ा

Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel