Latest Bichiya Designs 2025 : आज कल सिर्फ कपड़ों का फैशन ही ट्रेंड में नहीं है ब्लकि ज्वेलरी भी काफी ट्रेंड कर रहा है.इसकी वजह सै कि हर कोई खूबसुरत और स्टाइलिस्ट दिखना चाहता है.जब बात पैरों की आती है तो बिछिया बेहद जरुरी हो जाता है.यह हमारे पैरों में चार चांद लगा देता है.

सिल्वर ऑक्सीडाइज बिछिया पारंपरिक और मॉडर्न लुक का कॉम्बिनेशन जिसे एथनिक और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं. यह आपके पैरों की खूबसुरती में चार चांद लगा देगा.

ओपन डिजाइन बिछिया ये डिजाइन कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ यूनिक लुक देती हैं खासतौर पर डेली वियर के लिए परफेक्ट है.

शादी या किसी फेस्टिव मौके के लिए चांदी या गोल्ड प्लेटेड बिछिया का हेवी सेट ट्रेंड में है जो लुक को रॉयल टच देता है.जो महिलाएं सिंपल और एलीगेंट डिजाइन पसंद करती हैं उनके लिए यह ट्रेंड एकदम सही है.

कलरफुल स्टोन बिछिया रंग-बिरंगे स्टोन्स वाली ये डिजाइन नई दुल्हनों और यंग महिलाओं के बीच काफी पसंद की जा रही हैं.एक बार आप भी इन लेटेस्ट डिजाइन को जरुर ट्राय करें.

Also Read : Glass and Metal Mix Bangles: हर आउटफिट के लिए हैं परफेक्ट, कांच और मेटल की मिक्स चूड़ियां
Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया
Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद