22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Chanderi Silk Kurta Sets: गर्मी में दिखें कूल और स्टाइलिस्ट,चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स डिजाइन हैं ट्रेंड में

Latest Chanderi Silk Kurta Sets: जानें लेटेस्ट चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स के टॉप डिजाइन जो ट्रेंड में हैं. अपने वार्डरोब को दें नया लुक और दिखें सबसे अलग.

Latest Chanderi Silk Kurta Sets: चिलचिलाती गर्मी में स्टाइल और कम्फर्ट का तालमेल बिठाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है.ऐसे में चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स आपके लिये स्टाइलिश और आरामदायक विकल्प हो सकता हैं. अपनी हल्की बनावट, मुलायम एहसास और शाही चमक के लिए जाना जाने वाला चंदेरी सिल्क गर्मियों के फैशन में चार चांद लगा रहा है.

Latest Chanderi Silk Kurta Sets 2
Latest chanderi silk kurta sets: गर्मी में दिखें कूल और स्टाइलिस्ट,चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स डिजाइन हैं ट्रेंड में 8

समर-फ्रेंडली पेस्टल और लाइट शेड्स में चंदेरी : गर्मी के मौसम में डार्क कलर्स से बचना ही समझदारी है. इस साल चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स हल्के पेस्टल शेड्स जैसे पिस्ता ग्रीन, लेमन येलो, स्काई ब्लू, लैवेंडर और ऑफ-व्हाइट में छाए हुए हैं. इसे सिंपल स्टड इयररिंग्स, एक लाइटवेट दुपट्टा और कम्फर्टेबल फ्लैट सैंडल्स या मोजड़ी के साथ पहनें. दिन के कैजुअल आउटिंग या लंच के लिए शानदार हैं.

Latest Chanderi Silk Kurta Sets56 2
Latest chanderi silk kurta sets: गर्मी में दिखें कूल और स्टाइलिस्ट,चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स डिजाइन हैं ट्रेंड में 9

ए-लाइन या स्ट्रेट कट कुर्ता : इस बार चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स में ए-लाइन या स्ट्रेट कट कुर्ते खूब पसंद किए जा रहे हैं जिन्हें हल्के और हवादार पलाजो या वाइड-लेग पैंट्स के साथ पेयर किया गया है. यह कॉम्बिनेशन न केवल बेहद आरामदायक है बल्कि आपको एक स्लीक और मॉडर्न लुक भी देता है.

Latest Chanderi Silk Kurta Sets5 2
Latest chanderi silk kurta sets: गर्मी में दिखें कूल और स्टाइलिस्ट,चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स डिजाइन हैं ट्रेंड में 10

डिजिटल प्रिंटेड चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स :पारंपरिक कढ़ाई से हटकर अब चंदेरी सिल्क पर वाइब्रेंट डिजिटल प्रिंट्स का जादू चल रहा है.फ्लोरल, ज्योमेट्रिक या एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न वाले डिजिटल प्रिंटेड चंदेरी कुर्ता सेट्स आपको एक फ्रेश और ट्रेंडी वाइब देंगे. ये हल्के होने के साथ-साथ दिखने में भी बहुत आकर्षक होते हैं.

Latest Chanderi Silk Kurta Sets56 42
Latest chanderi silk kurta sets: गर्मी में दिखें कूल और स्टाइलिस्ट,चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स डिजाइन हैं ट्रेंड में 11

अंगरखा स्टाइल या योक डिजाइन वाले चंदेरी सेट्स:अगर आप कुछ हटकर तलाश रही हैं तो अंगरखा स्टाइल या योक डिजाइन वाले चंदेरी कुर्ता सेट्स ट्राई करें. अंगरखा पैटर्न कुर्ते को एक ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश लुक देता है जबकि योक पर किया गया बारीक गोटा पत्ती या जरी वर्क इसे एलिगेंट बनाता है.

Latest Chanderi Silk Kurta Sets56 5र452
Latest chanderi silk kurta sets: गर्मी में दिखें कूल और स्टाइलिस्ट,चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स डिजाइन हैं ट्रेंड में 12

स्लीव्स के साथ मिनिमल एम्ब्रॉयडरी वाले सेट्स : गर्मी से बचने के लिए स्लीव्स का खास ध्यान रखना जरूरी है. इस साल चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स में स्लीवलेस बहुत पॉपुलर हो रहे हैं जिन पर बहुत हल्की एम्ब्रॉयडरी या सिर्फ बॉर्डर पर काम होता है. यह आपको कूल रखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखाते हैं.

Latest Chanderi Silk Kurta Sets56 र42
Latest chanderi silk kurta sets: गर्मी में दिखें कूल और स्टाइलिस्ट,चंदेरी सिल्क कुर्ता सेट्स डिजाइन हैं ट्रेंड में 13

Also Read : Trending Saree Styles: बोरिंग साड़ी को कहें अलविदा,ऐसे बनिए ट्रेंडसेटर

Also Read : Glass and Metal Mix Bangles: हर आउटफिट के लिए हैं परफेक्ट, कांच और मेटल की मिक्स चूड़ियां

Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel