Latest Chudi Design : शादी हो या पार्टी हर कोई एक परफेक्ट लुक पाना चाहता है. जब बात आती है हाथों की तो उनका भी खूबसूरत दिखना जरुरी हो जाता है. तो चलिये आज हम आपके लिये कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइन लेकर आये हैं जिन्हें आप जब पहनेगी तो पिया जी का दिल अपने आप धड़कने लगेगा.

चाहे हो हल्दी की रस्म, संगीत की शाम या मंडप का खास पल ये ट्रेंडिंग चूड़ी डिजाइन आपके लुक को बनाएंगे एकदम रॉयल और ट्रेडिशनल.

हाथों में खनकती कांच की हरी-गुलाबी चूड़ियां और साथ में कुंदन के कड़े ये डिजाइन लेटेस्ट भी है और ट्रेडिशनल भी है.यह आपके हाथों की खूबसुरती को और अधिक बढ़ा देंगे.

लेटेस्ट चूड़ी डिजाइनों में इस सीजन मेटल बंगल्स, मिरर वर्क और फ्लोरल एम्बेलिशमेंट्स ट्रेंड में हैं.आप इन्हें अपनी थीम के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकती हैं.

ये लाइटवेट मिररवर्क वाली चूड़ियां गर्मियों के लिए परफेक्ट हैं.स्टाइल के साथ ही आपको एक कम्फर्ट लुक भी देती है.

लाल चूड़ियों के साथ कुंदन और मोती वर्क वाले कंगन, गोल्डन स्टोन वाली चूड़ियां, झूमर वाला लाल चूड़ी सेट डिजाइन बेहद आकर्षक और आधुनिक लुक प्रदान करते हैं.

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद