Latest Gold Chain: भारत में महिलों को सोने के गहनों से काफी ज्यादा प्यार है. गहने की परंपरा महिलाओं में काफी ज्यादा पुरानी है. ऐसे में महिलाएं सोने की चेन को ज्यादा पसंद करती हैं. सोने कि चेन सिर्फ महिलाओं कि खूबसूरती को नहीं बढ़ती बल्कि उनकी गरिमा को भी बरकरार रखती है. बाजार में आज के समय में बहुत सारे नए डिजाइन के सोने के चेन मिल जाएंगे लेकिन फिर भी महिलाएं ये सोचने में कंफ्यूस रहती हैं की कौन इस चेन की डिजाइन उनके हर आउटफिट के साथ मैच करेगी. ज्यादा हेवी चेन से पहनने से वो रॉयल लोग तो जररूर देती है मगर हर जगह आप वो एक चेन पहन कर नहीं जा सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप हर रोज पहनने के लिए या फिर रॉयल लुक के लिए कौन सी चेन के डिजाइन को बनवा सकती हैं.
सिम्पल चेन
सिम्पल चेन पहनना बहुत ही आसान है. ये आपके हर आउटफिट के साथ भी मैच कर जाएगा. इसे पहनने के बाद आपको गले में और कुछ पहनने कि जरूरत नहीं पड़ेगी. सूट- साड़ी या फिर कोई भी और आउट फिट सबके साथ ये चेन एक क्लासिक लुक देगा.

यह भी पढ़ें: Bridal Earrings: नई नवेली दुल्हने अगर पहनेंगी ये झुमके, देखते ही रह जाएंगे सभी
पर्ल चेन
पर्ल यानि मोतियों का चलन बाजार से कभी नहीं गया है, बल्कि अब तो ऑफिस जाने वाली महिलाएं मोती के गहनों को कैरी करना ज्यादा अच्छा समझती हैं. इस चेन में जगह जगह पर छोटे से मोती लगे होते हैं जो की गले की खूबसूरती को भी बढ़ते हैं और ऑफिस जान के लिए परफेक्ट होते हैं.

पेन्डन्ट चेन
बदलते फैशन के साथ हर चीज बदल रही है लेकिन पेन्डन्ट एक साथ चेन पहनने का रिवाज अब तक नहीं बदला है. अंतर बस ये आया है कि पहले जो पेन्डन्ट होते थे वो पुराने स्टाइल के होते थे, बड़े होते थे लेकिन अब के समय में लोग छोटे और प्यारे पेन्डन्ट कि चाह करते हैं. यहां तक की अगर उस पेन्डन्ट में अगर कोई नकासी की हुई हो तो और भी ज्यादा डिमांड है.

यह भी पढ़ें: Bridal Hacks: शादी से पहले दुल्हनें जरूर रखें इन चीजों को अपने साथ, वरना हो कसती है मुसीबत
11:11 पेन्डन्ट चेन
अभी के समय में भाग्य को लेकर काही गई बातें लोग बहुत मानते हैं. इसे कड़ी में 11:11 को लोग बहुत शुभ मानते है. लोगों का मानना है कि ये नंबर शुभ होता है और इसस एजओ भी मांगों वो जरूर मिलता है. इसलिए अभी के समय में महिलाएं इस डिजाइन के पेन्डन्ट को पहनना बहुत ज्यादा पसंद करती है.

हेवी रॉयल चेन
शादी या किसी और पार्टी में पहनने के लिए लोग अक्सर हेवी या फिर रॉयल लुक वाली चेन को चुनते हैं. ऐसे में आप परंपरागत पुराने डिजाइन को चुन सकती हैं. ये दिखने में भी काफी भारी होता है और पहनने पर रॉयल लुक देता है.
