23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Gold Hasuli Designs: साजन जी की नजरों को मोह लेंगे यें लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन

Latest Gold Hasuli Designs: लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन जो दिखने में खूबसूरत हैं और खास मौकों पर पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. साजन जी की नजरें आप पर ही रुक जाएंगी.

Latest Gold Hasuli Designs: हर महिला ऐसे गहनों की तलाश में रहती हैं जो उनके लुक को निखार दें और उनके साजन जी की नजरें उनकी खूबसूरती पर ठहर जाएं तो ये लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन आपके लिए ही हैं.

Latest Gold Hasuli Designs 3142233
Latest gold hasuli designs: साजन जी की नजरों को मोह लेंगे यें लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन 9

पारंपरिक सुंदरता और मॉडर्न स्टाइल का अनोखा मेल लिए ये डिजाइन हर खास मौके के लिये बेस्ट है. हमने चुने हैं ऐसे प्यारे और अनोखे हसली डिजाइन जो आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देंगे और आपके हर खास लम्हे को और भी यादगार बना देंगे.

Latest Gold Hasuli Designs
Latest gold hasuli designs: साजन जी की नजरों को मोह लेंगे यें लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन 10

स्लिम गोल्ड हसली : यह डिजाइन बहुत ही हल्की होती है और रोज पहनने के लिए एकदम सही रहती है. इसे साड़ी या सूट के साथ भी पहना जा सकता है. सिंपल होने के बावजूद यह बहुत एलिगेंट लगती है.

Latest Gold Hasuli Designs 14
Latest gold hasuli designs: साजन जी की नजरों को मोह लेंगे यें लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन 11

फूलों वाली हसली : इस हसली में सोने पर फूलों की डिजाइन बनी होती है. कभी-कभी उसमें मीना या रंगीन पत्थर भी जोड़े जाते हैं. यह डिजाइन शादी, फंक्शन या त्योहार में पहनने के लिए बेस्ट है.

Latest Gold Hasuli Designs 3142233R4
Latest gold hasuli designs: साजन जी की नजरों को मोह लेंगे यें लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन 12

स्टोन वाली हसली : इसमें गोल्ड के साथ सफेद या रंगीन स्टोन लगे होते हैं जो इसे और भी चमकदार और रॉयल बनाते हैं. यह डिजाइन दुल्हन या खास मौके पर पहनने वाली महिलाओं के लिए बहुत पसंद की जाती है.

Latest Gold Hasuli Designs 14223
Latest gold hasuli designs: साजन जी की नजरों को मोह लेंगे यें लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन 13

लेयर्ड हसली : इस डिजाइन में हसली दो या तीन परतों में होती है. यह कुछ मोटी लगती है लेकिन पहनने में बहुत आकर्षक लगती है. इसे पार्टी या फंक्शन में पहनने से सबकी नजरें आपकी तरफ मुड़ जाएंगी.

Latest Gold Hasuli Designs 31422334
Latest gold hasuli designs: साजन जी की नजरों को मोह लेंगे यें लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन 14

मीनाकारी हसली : इसमें सोने पर रंग-बिरंगी मीनाकारी की जाती है जैसे नीला, हरा या गुलाबी. यह ट्रेडिशनल और रॉयल दोनों लुक देती है. खासकर राजस्थान या गुजरात की महिलाएं इसे खूब पसंद करती हैं.

Latest Gold Hasuli Designs 14223य 1
Latest gold hasuli designs: साजन जी की नजरों को मोह लेंगे यें लेटेस्ट गोल्ड हसली डिजाइन 15

Also Read : Unique Bichiya Design: ट्रेंड में हैं ये नई और यूनिक बिछिया डिजाइन,पाएं खूबसूरत लुक

lso Read : Latest Silver Ring Design:अगर आपको भी लगना है सबसे अलग तो पहनें लेटेस्ट सिल्वर रिंग्स

Also Read : Latest Silver Anklet Kada Payal Designs: पायल की छन-छन से धड़केगा साजन का दिल,देखें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

Also Read : Latest Silver Bracelet Design: दिखें सबसे अलग, ट्राय करें घुंघरू वाले ब्रासलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन

Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel