Latest Gold Ring Design : हर लड़की चाहती है कि उसका जेवर न सिर्फ खूबसूरत हो बल्कि ऐसा हो जो उसकी पहचान बन जाए और जब बात हो शादी या खास मौकों की तो वांकी गोल्ड रिंग डिजाइन का जादू कुछ और ही होता है.

अगर आप भी कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो पिया का दिल भी जीत ले और फैशन में भी सबसे आगे हो तो लेटेस्ट वांकी गोल्ड रिंग डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हैं.

स्टोन वाली वांकी: इनमें रूबी, एमराल्ड, कुंदन या अन्य रंगीन पत्थर जड़े होते हैं जो इन्हें और आकर्षक बनाते हैं और जब आप इसे पहनती हैं तो यह आपके लुक को खास बना देते हैं.

सिंपल और प्लेन डिजाइन: ये रोजाना पहनने के लिए अच्छे होते हैं जिनमें ज्यादा नक्काशी या पत्थर नहीं होते हैं और यह आपके लुक को बनाते हैं परफेक्ट.

पीकाॅक वांकी गोल्ड रिंग : मोर, फूल, पत्तियों जैसे डिजाइन एलीमेंट्स का प्रयोग किया जाता है. नेचुरल ब्यूटी को दर्शाने वाला यह डिजाइन बेहद ही आकर्षक लगता है. हल्के काम वाली साड़ियों या लहंगों के साथ सुंदर लगता है.

गोल्ड रिंग में छोटे डायमंड या अमेरिकन डायमंड जड़े होते हैं.ट्रेडिशनल में ग्लैमरस टच मॉडर्न ब्राइड्स के लिए बेस्ट है.

Also Read : Latest Silver Ring Design:अगर आपको भी लगना है सबसे अलग तो पहनें लेटेस्ट सिल्वर रिंग्स
Also Read : Latest Silver Anklet Kada Payal Designs: पायल की छन-छन से धड़केगा साजन का दिल,देखें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड
Also Read : Latest Silver Bracelet Design: दिखें सबसे अलग, ट्राय करें घुंघरू वाले ब्रासलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन
Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय