Latest Gold Toe Ring Design: बिछिया सुहाग और फैशन का एक अभिन्न हिस्सा है. यह सिर्फ एक परंपरा नहीं बल्कि आजकल महिलाओं के स्टाइल स्टेटमेंट का भी अहम हिस्सा बन गई है. बदलते फैशन ट्रेंड्स के साथ बिछिया के डिजाइन में भी लगातार नए और आकर्षक बदलाव आ रहे हैं.अगर आप भी अपने पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं हम आपके लिए लाए हैं सोने की बिछिया के कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइन.

फ्लोरल और नेचुरल मोटिफ्कस :फूल, पत्ते या जैविक कर्व्स वाली डिजाइन आजकल खूब पसंद की जा रही हैं. ये डिजाइन पारंपरिक साथ-साथ मॉडर्न आउटफिट के लिए भी उपयुक्त हैं.

हैंगिंग चार्म्स और घुंघरू : छोटा झुमका या धागा जोड़ने से टो रिंग संगीत की तरह खनकती है और ये डिजाइन फेस्टिव या ब्राइडल अवसरों के लिए बेहतरीन हैं.

स्टोन और डायमंड वर्क : अगर आप अपनी बिछिया में थोड़ी चमक और स्पार्कल चाहती हैं तो छोटे स्टोन्स या डायमंड्स जड़ी बिछिया आपके लिए है. आजकल छोटे, बारीक हीरे या रंगीन सेमी-प्रीशियस स्टोन (जैसे रूबी, एमरल्ड) वाली बिछिया काफी ट्रेंड में हैं.

मल्टीपल बिछिया का ट्रेंड : एक ही उंगली में एक से ज्यादा बिछिया पहनना या अलग-अलग उंगलियों में मैचिंग या मिसमैचिंग बिछिया पहनना भी आजकल एक बड़ा ट्रेंड है. आप पतली बैंड्स वाली कई बिछिया को एक साथ स्टाइल करके एक बोहेमियन या स्टैक्ड लुक क्रिएट कर सकती हैं.

एडजस्टेबल और ओपन-एंडेड डिजाइन: कंफर्ट आजकल की प्राथमिकता है. एडजस्टेबल या ओपन-एंडेड बिछिया जिन्हें आसानी से पहना और उतारा जा सकता है.इन डिजाइन में एक खुला हुआ सिरा होता है जिसे पैर की उंगली के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है.

Also Read : Glass and Metal Mix Bangles: हर आउटफिट के लिए हैं परफेक्ट, कांच और मेटल की मिक्स चूड़ियां
Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया
Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का
Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद