Latest Payal Design: पायल की मीठी झंकार रिश्तों में मिठास और प्यार की आवाज होती है. अगर आप भी अपनी पत्नी को कोई ऐसा तोहफा देना चाहते हैं जो उनके चेहरे पर मुस्कान और पैरों की खूबसूरती बढ़ा दे तो ये लेटेस्ट पायल डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं.

चाहे ट्रेडिशनल कुंदन वर्क हो या मॉडर्न सिल्वर चेन इन खूबसूरत डिजाइनों से उनके हर कदम में बजेगी छम-छम की आवाज और घर गूंज उठेगा खुशियों से.आइए जानते हैं इस साल की सबसे ट्रेंडिंग पायल डिजाइनों के बारे में.

ब्राइडल कुंदन पायल: ब्राइडल कुंदन पायल देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है. कुंदन जो कि रत्नों को सोने की पन्नी के साथ ज्वेलरी में सेट करने की एक प्राचीन कला है.यह पायल को एक शाही और भव्य रूप देता है.

घुंघरू स्टाइल पायल : पैरों की हर हलचल पर बजती मीठी झंकार वाली ये पायल पारंपरिक और ट्रेंडी दोनों वर्गों में पसंद की जा रही है. खासकर युवा महिलाएं इसे अपने फेस्टिव लुक के लिए चुन रही हैं.

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर पायल : पारंपरिक पहनावे के साथ इंडो-वेस्टर्न मिक्स देना हो तो यह डिजाइन सबसे बेस्ट है. ब्लैक-सिल्वर टोन में आने वाली ये पायल कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस गोइंग वुमेन के बीच पॉपुलर है.

एडजस्टेबल चेन पायल : अब साइज की दिक्कत नहीं. इस डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे किसी भी पैर के साइज के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है़ युवतियों को ये डिजाइन बेहद पसंद आ रही है.

Also Read : Latest Silver Anklet Kada Payal Designs: पायल की छन-छन से धड़केगा साजन का दिल,देखें लेटेस्ट फैशन ट्रेंड
Also Read : Latest Silver Bracelet Design: दिखें सबसे अलग, ट्राय करें घुंघरू वाले ब्रासलेट के ये ट्रेंडी डिजाइन
Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद
Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल
Also Read : Glass Bangles Trend: इन खूबसूरत कांच की चूड़ियों से बनाएं अपने हर लुक को खास, दिखें और भी आकर्षक