27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lauki Chilla Recipe: गर्मियों के लिए परफेक्ट नाश्ता, कम टाइम में तैयार करें लौकी चीला

Lauki Chilla Recipe: अक्सर पैरेंट्स की शिकायत होती है कि बच्चे लौकी खाना पसंद नहीं करते हैं. अगर आप भी बाचों को पोषण से भरी लौकी देना चाहते हैं तो आप इसका चीला बनाकर दे सकते हैं. लौकी से बनी इस रेसिपी को आप जल्दी से बना सकते हैं और ये काफी टेस्टी भी है.

Lauki Chilla Recipe: लौकी चीला रेसिपी को आप सुबह की जल्दबाजी में आसानी बना सकते हैं. अक्सर पैरेंट्स की शिकायत होती है कि बच्चे लौकी खाना पसंद नहीं करते हैं. अगर आप भी बाचों को पोषण से भरी लौकी देना चाहते हैं तो आप इसका चीला बनाकर दे सकते हैं. इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है और बच्चे आसानी से इसका सेवन कर लेते हैं. आप ऑफिस के लिए टिफिन में भी इसको ले जा सकते हैं.

लौकी बेसन चीला बनाने के लिए सामग्री

  • बेसन- 1 कप 
  • लौकी- 1 
  • जीरा- 1 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च- 2 बारीक कटी हुई 
  • प्याज- 1 बारीक कटा हुआ 
  • पानी
  • तेल 
  • धनिया पत्ती- बारीक कटी हुई 
  • हल्दी- आधा चम्मच 
  • गरम मसाला- आधा चम्मच 
  • नमक- स्वादानुसार
Lauki Chilla
Lauki chilla recipe: गर्मियों के लिए परफेक्ट नाश्ता, कम टाइम में तैयार करें लौकी चीला 3

रेसिपी से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Fruit Raita Recipe: दही और फलों का कूल कॉम्बो, ठंडा-ठंडा फ्रूट रायता की रेसिपी

यह भी पढ़ें: Shahi Bhindi: घर पर बनाएं शाही भिंडी, दही और मसालों का अनोखा मेल

लौकी बेसन चीला बनाने की विधि ( How to make Lauki Chilla)

  • लौकी चीला बनाने के लिए सबसे पहले आप लौकी को छील लें और इसे कद्दूकस कर लें. अब आप इसमें से पानी को निचोड़ दें.
  • अब एक बाउल में बेसन लें और कद्दूकस किया हुए लौकी को मिला दें. अब इसमें बारीक कटा प्याज और मिर्च को भी इसमें मिक्स कर दें. इसमें आप हल्दी पाउडर, गरम मसाला और जीरा को डाल दें. 
  • इस मिश्रण में आप थोड़ा पानी डालकर घोल तैयार कर लें. इसको आप ज्यादा गाढ़ा ना रखें. नमक को भी इसमें डाल दें.
  • अब एक तवे में एक चम्मच तेल लगाएं और बैटर को एक बड़े चम्मच से फैला लें. चीला को दोनों साइड से अच्छे से पका लें. लौकी चीला को आप दही या फिर चटनी के साथ सेवन करें.

यह भी पढ़ें: Veg Burger Recipe: बच्चों का फेवरेट वेज बर्गर, अब घर पर ही बनाएं टेस्टी रेसिपी

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel