Lipstick Hacks : मेकअप की बात हो और लिपस्टिक का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. लिपस्टिक चेहरे को न सिर्फ खूबसूरत बनाती है बल्कि पूरे लुक को कंप्लीट करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बहुत मायने रखता है. कई लोगों की यह शिकायत रहती है कि लिपस्टिक लगाने के बाद उनके होंठ फटे-फटे नजर आते हैं. फटे हुए होंठों पर लिपस्टिक लगाना कई बार आत्मविश्वास घटा देता है. होंठ ड्राई और क्रैक हो जाते हैं जिससे लिपस्टिक फैलती है और रंग भी खराब दिखता है.आज हम आपको लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बताएंगे.
- होठों की सफाई करें : सबसे पहले होंठों की डेड स्किन हटाना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप घर पर बना स्क्रब (चीनी + शहद) या मार्केट में मिलने वाला लिप स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं. हल्के हाथों से रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें.
- हाइड्रेट करना न भूलें : स्क्रब के बाद होंठों को मॉइश्चराइज करें. आप लिप बाम, नारियल तेल या बादाम तेल का उपयोग कर सकती हैं. इससे होंठ सॉफ्ट हो जाते हैं और लिपस्टिक स्मूदली लगती है.
- कंसीलर या फाउंडेशन का हल्का बेस : होंठों पर थोड़ा सा कंसीलर या फाउंडेशन लगाएं ताकि पिगमेंटेशन भी छुप जाए और लिपस्टिक की ग्रिप बेहतर बने. इससे लिप कलर और भी उभर कर सामने आएगा.
- लिप लाइनर से करें आउटलाइन : एक न्यूट्रल या लिपस्टिक के शेड से मैच करता हुआ लिप लाइनर लें और होंठों की आउटलाइन करें. इससे होंठों की शेप और डिफाइंड लगेगी.
- अब लगाएं अपनी फेवरेट लिपस्टिक :अब लिपस्टिक को ब्रश या उंगली की मदद से लगाएं. ड्राय होंठों के लिए क्रीमी और हाइड्रेटिंग फॉर्मूला बेहतर रहता है. मैट लिपस्टिक से बचें अगर होंठ ज्यादा फटे हों.
- ग्लॉसी फिनिश के लिए लिप ग्लॉस : अगर आप चाहती हैं कि होंठ ज्यादा सॉफ्ट और ग्लॉसी दिखें तो अंत में थोड़ा सा ट्रांसपेरेंट या कलर्ड लिप ग्लॉस लगाएं. यह होंठों को प्लंप लुक देगा.
Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय
Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद
Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल
Also Read : Glass Bangles Trend: इन खूबसूरत कांच की चूड़ियों से बनाएं अपने हर लुक को खास, दिखें और भी आकर्षक