27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Litti Chokha Recipe: होली के रंग में रंगा लिट्टी चोखा, स्वाद ऐसा कि दिल बोले वाह

Litti Chokha Recipe : होली पर इस स्वादिष्ट लिट्टी चोखा के साथ अपने परिवार और दोस्तों को खुश करें और होली के रंगों के साथ इस स्वाद का भी आनंद लें.

Litti Chokha Recipe: होली के इस खास मौके पर लिट्टी चोखा को अपने घर में बनाकर आप अपनी होली को और भी स्वादिष्ट बना सकते हैं. लिट्टी चोखा बिहार और झारखंड का प्रसिद्ध व्यंजन है लेकिन अब यह पूरे भारत में पॉपुलर हो चुका है. इस रंगीन पर्व पर लिट्टी चोखा का स्वाद और भी खास हो जाता है. तो चलिए जानें होली के रंग में रंगे लिट्टी चोखा को बनाने की आसान रेसिपी.

लिट्टी के लिए सामग्री

  • गेहूं का आटा: 2 कप
  • सत्तू: 1 कप
  • बारीक कटा प्याज: 1 कप
  • बारीक कटा हरा धनिया: 1/2 कप
  • बारीक कटी हरी मिर्च: 2-3
  • अदरक (कद्दूकस किया हुआ): 1 इंच
  • अजवाइन: 1/2 चम्मच
  • कलौंजी: 1/4 चम्मच
  • नींबू का रस: 1 चम्मच
  • सरसों का तेल: 2 चम्मच
  • नमक: स्वादानुसार
  • पानी: आवश्यकतानुसार
  • घी: लिट्टी को डुबाने के लिए

लिट्टी बनाने की विधि

  • सत्तू की भरावन: एक कटोरे में सत्तू, प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक, अजवाइन, कलौंजी, नींबू का रस, सरसों का तेल और नमक मिलाएं.थोड़ा पानी डालकर मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें.
  • आटा तैयार करना: एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, थोड़ा नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें. आटे को 15 से 20 मिनट के लिए ढककर रख दें.
  • लिट्टी बनाना: आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें.एक लोई को कटोरी का आकार दें और उसमें सत्तू का मिश्रण भरें.लोई को बंद करके गोल या अंडाकार आकार दें.
  • लिट्टी सेंकना: लिट्टी को पारंपरिक रूप से उपलों (गाय के गोबर के कंडे) पर सेका जाता है. आप इसे ओवन, एयर फ्रायर या अप्पम मेकर में भी सेंक सकते हैं. सुनहरा होने तक सेंके.
  • घी में डुबाना: गरमागरम लिट्टी को पिघले हुए घी में डुबाकर परोसें.

चोखा के लिए सामग्री

  • बैंगन: 1 बड़ा
  • आलू: 2 मध्यम
  • टमाटर: 2 मध्यम
  • बारीक कटा प्याज: 1/2 कप
  • बारीक कटा हरा धनिया: 1/4 कप
  • बारीक कटी हरी मिर्च: 1-2
  • अदरक (कद्दूकस किया हुआ): 1/2 इंच
  • सरसों का तेल: 2 चम्मच
  • नमक: स्वादानुसार

चोखा बनाने की विधि

  • सब्जियां भूनना: बैंगन, आलू और टमाटर को आग पर या ओवन में भून लें. छिलका हटाकर सब्जियों को मैश कर लें.
  • चोखा बनाना: मैश की हुई सब्जियों में प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक, सरसों का तेल और नमक मिलाएं.
  • परोसना: गरमागरम लिट्टी को चोखा के साथ परोसें.आप इसे हरी चटनी और प्याज के साथ भी परोस सकते हैं.

Also Read : Maida Pua Recipe: होली पर कुछ ही मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट मैदा का पुआ, यहां जाने बनाने का सीक्रेट

Also Read : Sooji Pua Recipe: होली पर ऐसे बनायें सूजी का पुआ, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel