21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Neem Karoli Baba: खुशी के साथ बिताएंगे जीवन, कभी नहीं होंगे निराश, याद रखें नीम करोली बाबा की ये 3 बातें

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की बताए उपदेश जीवन को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं. इनकी सीख को अपनाने वाले व्यक्ति का जीवन बदल जाता है.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा भारत के महान संतों में से एक थे. उनके दिए उपदेश आज भी जनमानस में बने हुए हैं, जो कि लोगों के लिए पथ प्रदर्शक का काम करते हैं. वे हनुमान जी के परम भक्त थे. श्रद्धालुए बाबा को हनुमान जी का अवतार मानते हैं. नीम करोली बाबा का आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित है, जो कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए आते हैं. उन्होंने हमेशा प्रेम, भक्ति और सेवा का संदेश दिया था. उनके उपदेश को जो व्यक्ति अपने जीवन में अनुसरण करता है, उसका जीवन बदल जाता है. नीम करोली बाबा की बताए उपदेश जीवन को एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं. ऐसे में अगर आप अपना जीवन खुशी के साथ बिताना चाह रहे हैं, तो नीम करोली बाबा की ये तीन बातों को हमेशा याद रखें. ये बातें आपकी जिंदगी बदलकर रख देगी.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: किस्मत बदल देगी नीम करोली बाबा की ये 4 बातें, घर में पैसों का लगा रहेगा अंबार

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: जिंदगी से हो रहे हैं परेशान, तो ध्यान रखें नीम करोली बाबा की ये 4 बातें

गुस्से का कर दें त्याग

नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को गुस्सा नहीं करना चाहिए. अपनी इस आदत का जितनी जल्दी हो सके त्याग कर देना चाहिए. गुस्से वाले व्यक्ति पर नकारात्मक शक्तियां हावी हो जाती है, जिसकी वजह से वह कई गलत फैसले ले लेता है. यह मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डालता है.

लालची स्वभाव का करें त्याग

नीम करोली बाबा के मुताबिक, व्यक्ति को लालची स्वभाव का त्याग करना चाहिए. यह व्यक्ति को बुरी परिस्थितियों की ओर ले जाता है, क्योंकि लालच की कोई सीमा नहीं होती है. लालची व्यक्ति की इच्छा दिन ब दिन बढ़ती जाती है. जिससे उसका जीवन नकारात्मकता की ओर बढ़ जाता है. जो व्यक्ति लालची नहीं होता है, वह बहुत ही शांत और संतोषी स्वभाव का होता है.

कभी न करें अहंकार

नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को कभी किसी भी बात का घमंड और अहंकार नहीं पालना चाहिए. व्यक्ति का यह स्वभाव उसकी तरक्की में बाधक बनती है. इसके अलावा, अहंकारी व्यक्ति दूसरों की कभी कद्र नहीं करता है. ऐसे में व्यक्ति को किसी भी बात का घमंड नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: आगे बढ़ने से रोकती हैं इंसान की ये 3 आदतें, नहीं बन पाता कभी बड़ा आदमी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel