Long Hair Secret: लम्बे और घने बालों की चाहत हर महिला को होती है, लेकिन खराब लाइफस्टाइल और व्यस्त जीवन होने के कारण बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं और पतले भी हो जाते हैं. फिर महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर भी बालों की ग्रोथ सही ढंग से नहीं होती और वे लम्बे नहीं हो पाते हैं. ऐसे में महिलाएं अपने बालों को लम्बा और घना बनाने के लिए घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए आपको सरसों के तेल में एक सीक्रेट चीज मिलाना है और अपने स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करना है. इसके साथ ही यह तेल आप अपने बालों पर भी लगाएं जिससे आपके बाल लम्बे होने के साथ ही काले भी होंगे. तो आइये जानते हैं की आपको बालों को लम्बा और घना बनाने के लिए सरसों के तेल में क्या मिलाना है.
मेथी के बीज
मेथी के बीज बालों को लंबा और घना बनाने के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें प्रोटीन, आयरन, पोटेशियम, विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं जो आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाते हैं. इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और डैंड्रफ की समस्या भी खत्म होती है. साथ ही, मेथी के दाने आपके बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाते हैं. इसके लिए आपको सरसों के तेल में मेथी के बीज मिलाकर एक तेल तैयार करना है जो आपके बालों को आवश्यक पोषण देगा.
यह भी पढ़ें: Hair Care Tips: छोटी उम्र में सफेद हो गए हैं आपके बाल? इन नेचुरल तरीके से बनाएं बालों को काला
सरसों के तेल में मिलाये मेथी के दानें
सरसों के तेल में मेथी मिलाने के लिए आप 2 कप सरसो तेल को हल्की आंच पर चढ़ा दें. इसके साथ ही 1/2 कप मेथी के दानों को इसमें मिला दें. 20 -30 मिनट के बाद आंच बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दें. जब मिश्रण ठंडा हो जाये तो तेल को छानकर एक बोतल में रख लें. नियमित इस तेल से अपने स्कैल्प पर मसाज करें और फिर हेयर वाश कर लें. इससे आपके बाल लम्बे, घने, स्वस्थ और काले हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप को मैट लुक देने और लंबे समय तक टिकाने के लिए जानें ये बेस्ट टिप्स