Maang Tikka Design: महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि वो कितनी खूबसूरत लग रही हैं किसी भी शादी का सीजन हो या फिर किसी फंक्शन में जाना हो हर तरह से तैयार होना चाहिए. गहनों की शौकीन हर महिला है ऐसे में महिलाएं अपने सर को भी उतना ही सजाना छाती है जितना कि बाकी शरीर कि हिस्सों को. सुहागिन महिला के लिए मांग का टीका बहुत ही जरूरी होता है. मांग टीका में कई सारे डिजाइन मार्केट में मौजूद हैं लेकिन उसमे चुनना बेहद ही मुश्किल हो जाता है. ऐसे में इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन सी है वो डिजाइन.
सॉलिड मांग टीका
सोने का मांग टीका में सबसे बेहतर डिजाइन होता है सॉलिड मांग टीका. ये राउन्ड शेप में होता है. इसके नीचे में ढेर सारे सोने के ही मोती लगे होते हैं. ये शादी के समय में महिलाएं जरूर पहनती हैं. इसे अक्सर नई नवेली दुल्हनों को जरूर चढ़ाया जाता है.

ट्रैंगल मांग टीका
मार्केट में कई तरह के डिजाइन मिलते हैं, ऐसे में एक ट्रैंगल मांग टीका का डिजाइन काफी ज्यादा फेमस है. ये मांग टीका अक्सर महिलाओं के द्वारा किसी पूजा या फिर फंक्शन में पहने दिखाई देती हैं.

सिंगल स्टोन मांग टीका
ये मांग टीका कुमारी लड़कियां हर जगह पहनती हैं. ये दिखने में भी काफी खूबसूरत होता है. इसके साथ ही ये बहुत ही हल्का होता है.

कुंदन वर्क मांग टीका
कुंदन वर्क का मांग टीका महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद आता है. ये अभी काफी ज्यादा चलन में भी है. ये पहनने के बाद महिलाओं की खूबसूरती बढ़ जाती है.

राजस्थनी मांग टीका
राजस्थान कि महिलाएं एक अलग तरह का मांग टीका पहनती हैं. जो की दिखन में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है.

बंगाली मांग टीका
बंगाल कि महिलाएं आपनी शादी के समय में सोने का मांग टीका पहनती हैं. ये मांग टीका आधे चांद के आकार का होता है. इसके साथ इसमें निचके एक छोटी झुमकी भी लगी होती है. जो की दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं.
