23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maha Shivaratri Bangles Designs: महा शिवरात्रि पर पहनें ये क्लासिक चूड़ियां, पियाजी की नजरें नहीं हटेंगी आपके हाथों से

Maha Shivaratri Bangles Designs: इन चूड़ियों का खास महत्व है और यह महिलाओं को हर लिहाज से सुंदर और आकर्षक बनाती हैं.

Maha Shivaratri Bangles Designs: महा शिवरात्रि का त्योहार आने वाला है और इस खास मौके पर महिलाएं अपनी खूबसूरती और आकर्षण में चार चांद लगाने के लिए पारंपरिक रंग-बिरंगे आभूषणों का चयन करती हैं. खासकर चूड़ियां महिलाओं के पहनावे का एक अहम हिस्सा होती हैं जो उनके लुक को और भी खास बनाती हैं. अगर आप इस शिवरात्रि को और भी खास बनाना चाहती हैं तो इन क्लासिक डिजाइनों की हरी-पीली चूड़ियां आपके हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं. इन चूड़ियों का आकर्षण इतना जादुई होता है कि आपके पियाजी की नजरें नहीं हट पाएंगी.

Maha Shivaratri Bangles Designs 1111
Maha shivaratri bangles designs: महा शिवरात्रि पर पहनें ये क्लासिक चूड़ियां, पियाजी की नजरें नहीं हटेंगी आपके हाथों से 7

सादगी का संगम

हरी-पीली चूड़ियों का सिंपल और क्लासिक डिजाइन हर किसी को आकर्षित करता है. इन चूड़ियों को पहनकर महिलाएं सादगी के साथ-साथ सुंदरता का अहसास कराती है.

Maha Shivaratri Bangles Designs 111
Maha shivaratri bangles designs: महा शिवरात्रि पर पहनें ये क्लासिक चूड़ियां, पियाजी की नजरें नहीं हटेंगी आपके हाथों से 8

फूलों और पत्थरों से सजे डिजाइन

महा शिवरात्रि के लिए हरी-पीली चूड़ियों पर फूलों और स्टोन वर्क का डिजाइन बहुत ट्रेंड में है.यह चूड़ियां महिलाओं को आकर्षक लुक देती हैं.

Maha Shivaratri Bangles Designs 1 1
Maha shivaratri bangles designs: महा शिवरात्रि पर पहनें ये क्लासिक चूड़ियां, पियाजी की नजरें नहीं हटेंगी आपके हाथों से 9

कुंदन और जड़ाऊ चूड़ियां

चूड़ियों पर कढ़ाई या चांदी का काम करते हुए इनका और भी अद्भुत लुक दिया जा सकता है. यह डिजाइन शिवरात्रि की पूजा और भक्ति के अनुकूल होते हैं.

Maha Shivaratri Bangles Designs 11
Maha shivaratri bangles designs: महा शिवरात्रि पर पहनें ये क्लासिक चूड़ियां, पियाजी की नजरें नहीं हटेंगी आपके हाथों से 10

महिलाओं के लिए एक और बेहतरीन विकल्प है कुंदन और जड़ाऊ चूड़ियां। इन चूड़ियों में हरी और पीली चूड़ियों का संयोजन बहुत ही खूबसूरत लगता है और ये पारंपरिक लुक को बनाए रखती हैं.

Maha Shivaratri Bangles Designs
Maha shivaratri bangles designs: महा शिवरात्रि पर पहनें ये क्लासिक चूड़ियां, पियाजी की नजरें नहीं हटेंगी आपके हाथों से 11

Also Read : Bridal Blouse Designs: ब्राइडल लहंगे के लिए इन शानदार ब्लाउज डिजाइनों से पाएं स्टाइलिश लुक

Also Read : Newly Married Women Look Idea: शादी के बाद नई नवेली दुल्हन,खास मौके पर इस लुक में दिखें,हर कोई बोलेगा वाउ

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel