26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahashivratri Belpatra Importance: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को अर्पित करें बेलपत्र, खुल जाएंगी आपकी किस्मत

Mahashivratri Belpatra Importance : जानिए महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए बेलपत्र का उपयोग कैसे करें.

Mahashivratri Belpatra Importance: भगवान महादेव के बारे में कहा जाता है कि वे एक पान के पत्ते से ही संतुष्ट हो जाते हैं. शिव पूजा के लिए बहुत कम सामग्री की आवश्यकता होती है लेकिन एक चीज जिसके बिना शिव की पूजा पूरी नहीं होती है वह है बेलपत्र. शिव पुराण के अनुसार बेलपत्र के तीन पत्ते व्यक्ति के तीन गुणों सत्व, रज और तमका प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा यह त्रिदेवब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर का प्रतीक भी माने जाते हैं.

बेल का पेड़

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव बेल के पेड़ में निवास करते हैं.महाशिवरात्रि के दिन खीर और घी से बेल के पेड़ की पूजा करना अत्यधिक फलदायी माना जाता है. इस पूजा के परिणामस्वरूप आपको भगवान शिव के साथ-साथ महालक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है. इसके फलस्वरूप आपका जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहेगा और पैसों की कमी कभी महसूस नहीं होगी. महाशिवरात्रि पर आप अपने घर की उत्तर-दक्षिण दिशा में बेल का पेड़ लगा सकते है जिससे घर में समृद्धि और शांति बनी रहेगी.

बेल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक

महाशिवरात्रि की शाम को बेल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं साथ ही फूल और कुमकुम चढ़ाएं. इस उपाय से आपके जीवन में समृद्धि और सुख-शांति का वास होगा. इसके फलस्वरूप भगवान महादेव प्रसन्न होंगे और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.

अलमारी

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाए गए पान के पत्ते को उस अलमारी या संदूक में रखें जहां आप अपना पैसा रखते हैं. उससे पहले इस पान के पत्ते पर चंदन से ‘ओम नमः शिवाय’ लिखें. इससे वित्तीय संकट दूर हो जाएगा. कहीं फंसा हुआ पैसा भी आपको वापस मिल जाएगा.

Also Read : Maha Shivaratri Bangles Designs: महा शिवरात्रि पर पहनें ये क्लासिक चूड़ियां, पियाजी की नजरें नहीं हटेंगी आपके हाथों से

सोमवार की टिप

महाशिवरात्रि के अलावा हर सोमवार को शिवलिंग पर पांच पान के पत्ते चढ़ाएं. पूजा के बाद इस बेलपत्र को अपने पर्स में रख लें. ऐसा हर सोमवार को करें और पिछले सप्ताह के पान के पत्ते को पानी में भिगो दें. परिणामस्वरूप जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

Also Read :Maha Shivratri Mehndi Designs: हर कोई देख कर जलेगा आपकाे,बस हाथों में रचा लें शिव-पार्वती के ये मेहंदी डिजाइन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel