Korean Glass Skin: कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने का ख्वाब हर लड़की का होता है.लेकिन महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने के बावजूद कोरियन जैसी चमकदार स्किन नहीं हो पाती. इसलिए आज हम आपको एक जेल के बारे में बताएंगे जिसके नियमित इस्तेमाल से आपकी स्किन एकदम चमकदार हो जाएगी. यह जेल आप घर पर बहुत आसानी से तैयार कर कोरियन जैसी ग्लास स्किन पा सकती हैं. चमकदार के साथ ही यह जेल आपके स्किन की समस्याओं को भी खत्म करेगा और स्किन को स्वस्थ बनाएगा. तो आइए जानें कि आप कैसे यह जेल बना सकती हैं.
सामग्री :
चुकंदर – 1
गुलाब जल – 1 चम्मच
एलोवेरा जेल – 1 चम्मच
ग्लिसरीन – 1 चम्मच
जेल बनाने की विधि :
चुकंदर को तैयार करें
सबसे पहले, चुकंदर को अच्छे से छील कर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इन टुकड़ों को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें. जब पेस्ट तैयार हो जाये तो इसे एक बर्तन में निकालकर रखें.
चुकंदर का रस निकालें
अब चुकंदर के पेस्ट को छानकर इसका रस एक बर्तन में अच्छे से निकाल लें.
फेस जेल बनाएं
अब फेस जेल तैयार करने के लिए फिर चुकंदर के रस में 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, और 1 चम्मच ग्लिसरीन डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
स्टोर करें
अब बने हुए फेस जेल को एक शीशी में रख लें और नियमित रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें और सुबह गुनगुने पानी से फेस वाश कर लें.
चुकंदर फेस जेल के फायदे:
- यह फेस जेल आपके स्किन को चमकदार और स्वस्थ बनाता है.
- नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से यह आपकी स्किन की समस्याओं को दूर करता है.
- मॉइस्चराइजिंग गुण होने के कारण यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है और नरम बनाता है.
- यह जेल एंटी-एजिंग की तरह काम करता है और चेहरे की झुर्रियों को कम करता है.
- इस जेल के इस्तेमाल से आपकी डेड स्किन हट जाती है और त्वचा साफ, चमकदार दिखती है.
यह भी पढ़ें: Vitamin C Serum ऐसे बनाएं संतरे के छिलकों से विटामिन सी सीरम, स्किन बनेगा चमकदार और जवां