25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Makeup Tips : मेकअप करने के बाद फेस पर आ जाते है अजीब से मेकअप क्रेक, कैसे करें ठीक, फॉलो कीजिए ये टिप्स

Makeup Tips : मेकअप करने के बाद चेहरे पर क्रैक्स या दरारें आना आम समस्या है, लेकिन इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप इस समस्या को दूर कर सकती हैं, आप भी कीजिए फॉलो.

Makeup Tips : मेकअप करना हर लड़की का पसंदीदा हिस्सा होता है, लेकिन कभी-कभी मेकअप करने के बाद चेहरे पर क्रैक्स या दरारें आ जाती हैं, जो बहुत ही अजीब लगने लगती हैं. यह समस्या तब होती है जब मेकअप आपकी त्वचा के साथ ठीक से सेट नहीं होता. ऐसे में आपको कुछ आसान टिप्स की जरूरत होती है, ताकि आपका मेकअप लंबे समय तक फ्रेश और बिना क्रैक्स के दिखे. यहां हम आपको महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं:-

– त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें

मेकअप करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है. ड्राई स्किन पर मेकअप करने से क्रैकिंग और फ्लेकिंग की समस्या हो सकती है. एक अच्छा मॉइश्चराइजर चुनें जो आपकी त्वचा को नमी प्रदान करे और उसे सॉफ्ट बनाए. इसके बाद ही फाउंडेशन लगाएं, ताकि मेकअप आपकी त्वचा में समा जाए और क्रैक्स न बनें.

– सही फाउंडेशन को चुनें

फाउंडेशन का सही चुनाव भी मेकअप के सफल होने के लिए जरूरी है. बहुत भारी या बहुत लाइट फाउंडेशन चेहरे पर क्रैक्स का कारण बन सकते हैं. अगर आपकी त्वचा सूखी है, तो लिक्विड फाउंडेशन या क्रीम फाउंडेशन का चयन करें. वहीं, ऑयली स्किन वाले लोग मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करना भी जरूरी है, ताकि वह आपके चेहरे पर अच्छे से सेट हो जाए.

– प्राइमर का उपयोग करें

मेकअप करने से पहले प्राइमर का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है. प्राइमर आपकी त्वचा के छोटे पोर्स को बंद करता है और मेकअप को लंबे समय तक टिका रखने में मदद करता है. यह फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छे से सेट करता है और क्रैकिंग की समस्या को रोकता है. प्राइमर को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और फिर फाउंडेशन लगाएं.

– मेकअप सेट करने के लिए पाउडर का इस्तेमाल करें

मेकअप करने के बाद उसे सेट करना बहुत जरूरी होता है, ताकि वह लंबे समय तक टिके रहे. हल्के और ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें. इसे बहुत ज्यादा न लगाएं, सिर्फ हल्के से चेहरे पर लगाकर सेट करें. इससे आपका मेकअप लंबे समय तक फ्रेश दिखेगा और क्रैकिंग की समस्या भी कम होगी. पाउडर को केवल T-ज़ोन और अन्य जरूरी जगहों पर लगाना बेहतर होता है.

– मेकअप रिफ्रेशिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें

दिन भर मेकअप को फ्रेश बनाए रखने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें. यह आपके मेकअप को लॉक करने में मदद करता है और चेहरे पर किसी भी प्रकार की क्रैकिंग को रोकता है. सेटिंग स्प्रे को चेहरे पर हल्का सा स्प्रे करें और फिर हल्के हाथों से थपथपाकर उसे अच्छे से समा दें. यह मेकअप को पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें  : Beauty Tips : फिटकरी है सुंदरता को निखारने का राम बाण

यह भी पढ़ें  : Neck Tattoo Design : चाहते है कुछ यूनीक टैटू डीजाइन ? यहां से कीजिए सेलेक्ट

यह भी पढ़ें  : Tips for Ulcer Relief : मुंह के छाले से है बेहद परेशान? फॉलो करें ये 5 होममेड टिप्स

मेकअप करने के बाद चेहरे पर क्रैक्स या दरारें आना आम समस्या है, लेकिन इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप इस समस्या को दूर कर सकती हैं. सही हाइड्रेशन, प्राइमर, फाउंडेशन और सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल आपकी त्वचा को एक बेहतरीन लुक देगा और आपका मेकअप लंबे समय तक परफेक्ट रहेगा. इन टिप्स को अपनाकर आप भी खूबसूरत और क्रैक-फ्री मेकअप का मजा ले सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel