Malai Kofta Recipe: खाने के शौकीन लोग रेस्टोरेंट में बनने वाले डिशों को घर पर ट्राई करते रहते हैं.आज हम आपको बताने जा रहे हैं मलाई कोफ्ते की रेस्पी जिसे खाने के बाद हर कोई पूछेगा कि आपने आखिरकार कैसे बनाया. मलाई कोफ्ते की रेस्पी मलाईदार ग्रेवी में तले हुए आलू और पनीर के साथ बनता है जो एक बेहतरीन और लाजवाब स्वाद देता है.आइए जानते हैं मलाई कोफ्ते बनाने की आसान रेसिपी.
कोफ्ता के लिए
- 1 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 आलू (उबले हुए)
- 1/4 कप बारीक कटे हुए काजू
- 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
- 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 टीस्पून नमक (स्वाद अनुसार)
- 1/4 टीस्पून गरम मसाला
- तेल (कोफ्ता तलने के लिए)
ग्रेवी के लिए
- 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
- 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
- 1/4 कप दही
- 1/4 कप क्रीम
- 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/2 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 टीस्पून धनिया पाउडर
- 1/4 टीस्पून गरम मसाला
- 1/2 कप पानी
- 1/4 कप काजू पेस्ट
- नमक (स्वाद अनुसार)
- तेल (तलने के लिए)
बनाने की विधि
- कोफ्ता करें तैयार : सबसे पहले उबले हुए आलू को मसल लें और कद्दूकस किया हुआ पनीर, कटे हुए काजू, कॉर्नफ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छे से मिला लें. अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे गोल आकार के कोफ्ते बना लें. एक कढ़ाई में तेल गरम करें और इन कोफ्तों को सुनहरा और कुरकुरा होने तक तल लें.
- ग्रेवी तैयार करें: एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल गरम करें और उसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालकर उसे सुनहरा होने तक भूनें.अब उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और कुछ देर भूनने के बाद टमाटर डालें. टमाटर नरम होने तक पकाएं.अब दही, काजू पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से भूनें.
- पानी डालकर मिश्रण को उबालने दें :इसमें पानी डालकर मिश्रण को उबालने दें फिर क्रीम और गरम मसाला डालकर मिक्स करें इसे 5 से 7 मिनट तक पकने दें.
- कोफ्ते ग्रेवी में डालें: जब ग्रेवी तैयार हो जाए तो उसमें तले हुए कोफ्ते डालकर हल्के हाथों से मिक्स करें ताकि कोफ्ते टूटे ना. इसे 2 से 3 मिनट तक पकने दें ताकि कोफ्ते ग्रेवी को अच्छे से सोख सकें.
- सर्व करें: गरमा गरम मलाई कोफ्ता को रोटी, नान या पुलाव के साथ सर्व करें.
Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार
Also Read :Litti Chokha Recipe: होली के रंग में रंगा लिट्टी चोखा, स्वाद ऐसा कि दिल बोले वाह
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.