28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस शख्स ने अपनी बियर्ड में लटकाये 710 क्रिसमस बाउबल्स, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो

डाहो के जोएल स्ट्रैसर ने 2 दिसंबर, 2022 को दाढ़ी में सबसे अधिक क्रिसमस बाउबल्स लटकाने का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने अपनी दाढ़ी को आश्चर्यजनक 710 पहनने योग्य रंगबिरंगी क्रिसमस बाउबल्स से सजाया.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका के एक व्यक्ति ने क्रिसमस बाउबल्स को अपनी दाढ़ी से इतने क्रिएटिव तरीके से लटकाया है कि यह क्रिसमस ट्री जैसा दिख रहा है. इस अनोखे काम को करते हुए उसने अब तक के सबसे अधिक क्रिसमस बाउबल्स अपनी दाढ़ी में लटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

बियर्ड में सबसे अधिक क्रिसमस बाउबल्स लटकाने का रिकॉर्ड बनाया

रिकॉर्ड रखने वाले संगठन ने बताया कि कुना, इडाहो के जोएल स्ट्रैसर ने 2 दिसंबर, 2022 को दाढ़ी में सबसे अधिक क्रिसमस बाउबल्स लटकाने का रिकॉर्ड बनाया, उन्होंने अपनी दाढ़ी को आश्चर्यजनक 710 पहनने योग्य रंगबिरंगी क्रिसमस बाउबल्स से सजाया.

710 क्रिसमस बाउबल्स लगाने में ढाई घंटे लगे

जोएल ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को बताया कि इस प्रक्रिया में बहुत ही मेहनत और धैर्य की जरूरत पड़ती है. सभी 710 क्रिसमस बाउबल्स को दाढ़ी से जोड़ने की प्रक्रिया में ढाई घंटे लगे और उन्हें हटाने में एक घंटे से अधिक का समय लगा.

दिसंबर 2019 में पहली बार बनाया रिकार्ड

जोएल ने कहा, “दिसंबर 2019 में पहली बार था जब मैंने अपनी दाढ़ी में क्रिसमस बाउबल्स लगाया और पहली बार मैंने रिकॉर्ड बनाया.” तब से मैंने हर क्रिसमस पर अपना खुद का रिकॉर्ड फिर से तोड़ क्योंकि मैंने अपनी दाढ़ी पर बाउबल लटकाने की तकनीक में सुधार किया और इसकी संख्या भी बढ़ाई. मेरी क्रिएटिवटी और स्किल डेवलप हुई और पिछले कुछ वर्षों में यूनिक हो गई है, जिसकी वजह से मैं लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा हूं.

Also Read: इंडिगो स्टाफ ने फ्लाइट में यात्री से कहा Shut up! I’m not your servant, देखें Viral Video
पहली बार में क्रिसमस बाउबल्स बेतरतीब ढंग से फंसाया

वह कहते हैं- मैंने उन्हें पहली बार में क्रिसमस बाउबल्स को बहुत अधिक बेतरतीब ढंग से फंसाया और यही कारण है कि उन पहली दाढ़ी वाले बाउबल की संख्या बहुत कम थी. मैंने पाया कि अगर मैं कुछ ज्यादा समय का इस्तेमाल करता हूं तो बालों के छोटे समूहों में बांट कर अलग-अलग हिस्सों पर फोकस कर सकता हूं. जिसका रिजल्ट ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel