26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mango Muffins Recipe in Hindi: घर पर बनाएं स्वादिष्ट मैंगो मफिन्स बिना माइक्रोवेव के

Mango Muffins Recipe in Hindi: घर पर बिना माइक्रोवेव के बनाएं सॉफ्ट और स्वादिष्ट मैंगो मफिन्स. जानिए आसान रेसिपी और टिप्स जो बनाएंगे आपके मफिन्स को परफेक्ट!

Mango Muffins Recipe in Hindi:  गर्मी के मौसम में आम का स्वाद हर किसी को भाता है. अगर आप भी आम का कोई नया और स्वादिष्ट प्रयोग करना चाहते हैं, तो ट्राई करें मैंगो मफिन्स(Mango Muffins). खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए माइक्रोवेव की भी जरूरत नहीं है. आप घर पर बहुत ही आसानी से बिना माइक्रोवेव के भी टेस्टी मफिन्स तैयार कर सकते हैं.

Mango Muffins Recipe in Hindi | मैंगो मफिन्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री | Ingredients for Mango Muffins at Home

Mango Muffins Recipe In Hindi
Mango muffins recipe in hindi | मैंगो मफिन्स बनाने के लिए आवश्यक सामग्री | ingredients for mango muffins at home
  • मैदा – 1 कप
  • पका हुआ आम का पल्प – 1 कप
  • बेकिंग पाउडर – 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा – 1/2 चम्मच
  • चीनी – 1/2 कप (पिसी हुई)
  • दही – 1/4 कप
  • दूध – 1/2 कप
  • तेल या मक्खन – 1/4 कप
  • वनीला एसेंस – 1 चम्मच
  • नमक – 1 चुटकी

बिना माइक्रोवेव के मैंगो मफिन्स कैसे बनाएं | How to Make Mango Muffins at Home Without Microwave

Mango Muffins 1
बिना माइक्रोवेव के मैंगो मफिन्स कैसे बनाएं | how to make mango muffins at home without microwave
  1. सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और एक चुटकी नमक को अच्छे से छानकर मिला लें. इससे मफिन्स हल्के और स्पंजी बनते हैं.
  2. दूसरे बाउल में पका हुआ आम का पल्प, दही, पिसी हुई चीनी, तेल (या मक्खन) और वनीला एसेंस डालें. इन सभी चीजों को अच्छे से फेंट लें ताकि मिश्रण स्मूद हो जाए.
  3. अब धीरे-धीरे सूखे मैदे के मिश्रण को आम वाले गीले मिश्रण में मिलाएं. जरुरत के अनुसार दूध डालते हुए बैटर तैयार करें. ध्यान रहे कि बैटर ना तो बहुत पतला हो और ना ही बहुत गाढ़ा.
  4. अब मफिन मोल्ड्स या कप्स को हल्का ग्रीस करें या उसमें बटर पेपर लगाएं. तैयार बैटर को मोल्ड्स में 3/4 तक भरें, क्योंकि बेक होने पर यह फूलेंगे.
  5. अगर आपके पास ओवन नहीं है तो चिंता न करें. एक बड़े बर्तन में नमक या रेत बिछाकर उसे 10 मिनट तक मध्यम आंच पर प्रीहीट करें. अब मफिन्स को एक स्टैंड पर रखकर बर्तन को ढक दें और धीमी आंच पर लगभग 25-30 मिनट तक बेक करें.
  6. बीच-बीच में टूथपिक डालकर चेक करें, अगर टूथपिक साफ निकलती है तो मफिन्स तैयार हैं.
  • मफिन्स को हल्का ठंडा होने दें और फिर उन्हें सर्व करें.
  • आप ऊपर से थोड़ी सी पिसी हुई चीनी या आम के टुकड़ों से भी सजावट कर सकते हैं.
  • बच्चों के टिफिन या चाय के साथ स्नैक के तौर पर परोसा जा सकता है.

टिप्स: परफेक्ट मैंगो मफिन्स बनाते समय ध्यान में रखें ये बातें

हमेशा अच्छी क्वालिटी का मीठा और पका हुआ आम इस्तेमाल करें.

  • बैटर को ज्यादा न फेंटें, इससे मफिन्स भारी हो सकते हैं.
  • दूध की मात्रा कंट्रोल करें, जरूरत अनुसार ही डालें.

इस गर्मी अपने घर पर बनाइए स्वादिष्ट और मुलायम Mango Muffins at Home और सभी को इंप्रेस कीजिए.

Also Read: Mango Pudding Recipe: गर्मियों में जरूर ट्राई करें ये ताजगी से भरी आम की खीर

Also Read: Mango Paratha Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं मीठा आम पराठा बच्चों को आएगा खूब पसंद

Also Read: Mango Appe Recipe: आम से बनाएं ये हेल्दी और टेस्टी अप्पे- कच्चे और पके आम दोनों से बनेंगे जबरदस्त

Also Read: Kacchi Kairi Chips | Green Mango Chips Recipe: गर्मियों में बनाएं टेस्टी कच्ची कैरी चिप्स

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel