Mehndi Ceremony Lehenga Designs: मेहंदी सेरेमनी हर लड़की के लिए बेहद खास होती है. इस दिन के लिए आउटफिट चुनते समय कुछ ऐसा पहनना होता है जो न सिर्फ आरामदायक हो बल्कि फोटोज में भी बेहद खूबसूरत लगे. अगर आप भी अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए परफेक्ट लहंगे की तलाश में हैं, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ट्रेंडिंग लहंगे जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देंगे.
Mehndi Ceremony Lehenga Designs: कौन से लहंगे हैं इस वक्त सबसे ज्यादा ट्रेंड में
1. मॉडर्न लाइम ग्रीन लहंगा | Modern Lime Green Lehenga for Mehndi Ceremony

लाइम ग्रीन कलर मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट चॉइस है. यह रंग न सिर्फ फ्रेशनेस को दर्शाता है बल्कि आपको मॉडर्न और यूथफुल लुक भी देता है. हल्के मिरर वर्क या गोटा पट्टी के साथ डिजाइन किया गया यह लहंगा, आपकी लुक को और भी स्टनिंग बना देगा. इसके साथ स्टाइलिश क्रॉप टॉप ब्लाउज और नेट दुपट्टा परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
2. गोल्डन जरी वर्क लहंगा | Golden Zari Work Lehenga
अगर आप क्लासिक और रॉयल लुक चाहती हैं तो गोल्डन ज़री वर्क वाला लहंगा ट्राय करें. यह लहंगा ट्रेडिशनल के साथ ग्लैमरस टच भी देता है. ब्राइट ग्रीन या पिस्ता ग्रीन कलर बेस पर गोल्डन जरी का काम बेहद एलिगेंट लगता है. इसे आप हैवी झुमकों और मांग टीका के साथ पेयर करें.

3. हेवी एंब्रॉयडरी लहंगा | Heavy Embroidery Lehenga
जो लड़कियां अपने मेहंदी डे पर रॉयल और ग्रैंड लुक चाहती हैं उनके लिए हेवी एंब्रॉयडरी लहंगा परफेक्ट चॉइस है. यह लहंगे फ्लोरल, पत्तियों या ट्रडिशनल मोटिफ्स वाली कढ़ाई के साथ आते हैं. डार्क या ब्राइट ग्रीन शेड्स में ये लहंगे काफी शाही दिखते हैं. इसे सिल्वर या गोल्डन जूलरी के साथ स्टाइल करें.
4. डार्क ग्रीन डिजाइनर लहंगा | Dark Green Designer Lehenga
डार्क ग्रीन कलर हमेशा से ट्रेडिशनल फंक्शन्स के लिए परफेक्ट माना गया है. इस कलर में अगर थ्रेड वर्क, सीक्विन वर्क या मिरर वर्क के साथ कोई डिजाइनर लहंगा पहनेंगी तो आपकी लुक हर किसी का ध्यान खींचेगी. डार्क ग्रीन लहंगा को आप कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं जैसे येलो या ऑरेंज.

5. राजस्थानी ग्रीन लहंगा | Rajasthani Green Lehenga for Mehndi Ceremony
राजस्थानी लहंगों की बात ही अलग होती है. इनमें ब्राइट कलर्स, बंधेज, गोटा-पट्टी और मिरर वर्क का सुंदर मिश्रण होता है. ग्रीन कलर के राजस्थानी लहंगे मेहंदी के मौके पर पारंपरिक और खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं. इसके साथ राजस्थानी स्टाइल की ऑक्सीडाइज्ड जूलरी बेहद प्यारी लगेगी.
Mehendi Ceremony के लिए लहंगा चुनते समय अपने कम्फर्ट और स्टाइल दोनों का ध्यान रखें. ऊपर बताए गए लहंगे न सिर्फ ट्रेंड में हैं बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी खूबसूरती से उभारते हैं.