26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

90 फीसदी पुरुष करते हैं हेयरकट कराते समय ये 8 गलतियां, अभी जान लें वरना लुक का हो जाएगा कबाड़ा

Men's Grooming Tips: 90 फीसदी पुरुष बाल कटवाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनका पूरा लुक बिगड़ जाता है. जानें वो 8 बड़ी गलतियां और बचने के सही तरीके.

Men’s Grooming Tips, Haircut mistakes Men Make: हर पुरुष चाहता है कि उसका लुक स्मार्ट और स्टाइलिश दिखे. इसके लिए वो सैलून जाता है और अपने पसंद के अनुसार हेयर कट कराते हैं. लेकिन बाल कटाते वक्त 90 फीसदी लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए. इसका परिणाम ये होता है उसका लुक पूरी तरह खराब हो जाता है. आईये जानते हैं वो कौन कौन सी गलतियां हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए.

बाल काटने वाले के ऊपर ही सब कुछ छोड़ देना

अधिकतर पुरुष सैलून में बाल कटवाने जाते हैं तो वह अपनी बात उनके पास ठीक ढंग से रख नहीं पाते हैं. इस कारण आपका हेयरस्टाइल करने वाला अपनी मर्जी के अनुसार बाल काट देते हैं. उन्हें समझाएं कि आपको कैसा लुक चाहिए. शीशे में देखते रहें कि वह किस तरह से हेयर कट कर रहा है. जब वह आपकी पसंद अनुसार नहीं काट रहा हो तो उन्हें बताएं कि आपको क्या चाहिए. अगर आप उन्हें नहीं बताएंगे कि उन्हें कैसा लुक चाहिए तो जैसा मन करेगा वैसा हेयर कट कर देगा, इसके बाद आपका लुक खराब हो जाएगा.

अपने फेस कट को नजरअंदाज कर ट्रेंड को फॉलो करना

कुछ लोग बिना कुछ समझे किसी सेलेब्रिटी की हेयरस्टाइल देखकर उसी की तरह हेयरस्टाइल कराने चले जाते हैं. यह जाने बगैर वह उस पर सूट करेगा या नहीं. याद रखें कि सब हेयरस्टाइल हर किसी के लुक पर नहीं भाता है. इसलिए वही हेयर स्टाइल रखें जो आपके फेसकट पर अच्छा लगे.

Also Read: हरे रंग के संग फैशन का तड़का! पूजा में पहनेंगे ये ट्रेंडी कुर्ती तो हर लोग कहेंगे धरती पर आयी है सावन क्वीन

रेगुलर ट्रिमिंग को नजरअंदाज करना

कई लोग बहुत लंबे समय तक बाल न कटवाकर उन्हें बढ़ाते जाते हैं. इससे न सिर्फ बाल बेजान हो जाता है बल्कि स्टाइल भी बिगड़ जाती है. रेगुलर ट्रिमिंग से हेयर हेल्थ ठीक रहने के साथ साथ बालों की शेप भी बनी रहती है.

प्रोफेशन और पर्सनालिटी के हिसाब से कट न लेना

कुछ लोग अपने प्रोफेशन या डे-टू-डे रूटीन को ध्यान में रखे बिना ही हेयरकट करवा लेते हैं. जैसे किसी कॉर्पोरेट जॉब वाले शख्स के लिए बहुत क्रिएटिव या फंकी हेयरकट सही नहीं लगता. इसलिए अपने काम और डेली स्टाइल को ध्यान में रखकर ही हेयरकट करवाना चाहिए.

बिना वॉश किए हेयरकट के लिए चले जाना

बहुत से लोग गंदे और चिपचिपे बालों के साथ ही हेयरकट कराने चले जाते हैं. लेकिन यह गलत तरीका है. बगैर बाल धोये हेयरकट कराने से बालों की नैचुरल ग्रोथ और शेप क्लियर नहीं रहता. जिससे कट सही ढंग से नहीं हो पाता. इसलिए हमेशा हेयरकट से पहले बाल धो लें ताकि हेयर स्टाइलिस्ट का सही टेक्सचर नजर आए.

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना या पूरी तरह न करना

हेयरकट कराने के बाद कुछ लोग बहुत अधिक हेयर प्रोडक्ट्स का बहुत अधिक इस्तेमाल करने लगते हैं या फिर अपने बाल पर कुछ लगाते. यह दोनों ही चीजें ठीक नहीं है. अपने बालों को सेट करने के लिए अगर आप बहुत अधिक जेल या फिर वैक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल चिपचिपे और अननैचुरल लगते हैं. वहीं अगर हेयर कट कराने के बाद अपने बालों को धोकर प्रोडक्ट यूज नहीं करेंगे तो आपकी स्टाइल खराब हो जाएगी. इसलिए संतुलन जरूरी है.

बार-बार हेयरकट बदलना

हर बार नया हेयरकट ट्राय करना भी लुक को बिगाड़ सकता है. अगर कोई कट आप पर सूट करता है तो उसे बनाए रखना ही बेहतर होता है. बार-बार एक्सपेरिमेंट करने से बाल भी डैमेज होते हैं और आपका सिग्नेचर लुक भी खत्म हो सकता है.

बालों के टेक्सचर को नजरअंदाज करना

हर इंसान के बालों की मोटाई, घनत्व और स्ट्रक्चर अलग होता है. अगर बाल घुंघराले हैं तो स्ट्रेट हेयरकट करवाने से आपका लुक खराब हो सकता है. इसलिए हेयरकट चुनते वक्त बालों के नेचुरल टेक्सचर का ध्यान रखना चाहिए.

Also Read: Trendy Lipstick Shades: डे पार्टी में दिखना है हॉट,तो ट्राय करें ये ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel