Modern Mehndi Designs:आजकल मेहंदी सिर्फ शादियों या बड़े त्योहारों तक ही सीमित नहीं रह गई है बल्कि यह रोजमर्रा के स्टाइल और मॉडर्न फैशन का भी हिस्सा बन गई है.अगर आप अपने हाथों बोल्ड और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो टैटू स्टाइल मेहंदी डिजाइन का नया ट्रेंड आपके लिए ही है. ये डिजाइन दिखने में टैटू जैसे लगते हैं लेकिन आप इन्हें जब चाहें बदल सकती हैं.

मिनिमलिस्टिक ज्योमेट्रिक पैटर्न : सादगी और ज्यामितीय आकार आजकल बहुत पसंद किए जा रहे हैं.इसमें हाथों की उंगलियों के जोड़ों, कलाई के अंदरूनी हिस्से या हाथ के पिछले हिस्से पर छोटे-छोटे त्रिकोण, रेखाएं या डॉट्स बनाए जाते हैं. ये दिखने में बहुत ही क्लासी और मॉडर्न लगते हैं.

फिंगर-टिप मेहंदी डिजाइन : यह डिजाइन सिर्फ उंगलियों के ऊपरी सिरे या अंगुलियों के पोरों पर बनाए जाते हैं. इसमें छोटे मंडला, तीर के निशान या स्टार्स जैसे पैटर्न होते हैं. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो बहुत ज्यादा मेहंदी नहीं लगाना चाहते लेकिन फिर भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं.

कलाई पर ब्रेसलेट या बैंड स्टाइल : अपनी कलाई पर एक चौड़ा या पतला मेहंदी का बैंड बनाएं जो किसी टैटू ब्रेसलेट जैसा दिखे. इसमें आदिवासी पैटर्न, फ्लोरल वाइन या बारीक जाली का काम हो सकता है. यह आपके हाथों को एक बोल्ड और आकर्षक लुक देता है.

सिंबल्स और मोटिफ्स वाली सिंगल आर्ट : अपने हाथ पर किसी एक सिंबल (जैसे ओम, लोटस, चंद्रमा, सूरज) या छोटे मोटिफ को फोकस में रखते हुए डिजाइन बनाएं.यह डिजाइन सादा होता है लेकिन बहुत अर्थपूर्ण और स्टाइलिश लगता है.

थंब या इंडेक्स फिंगर एक्सटेंशन : इसमें अंगूठे या तर्जनी उंगली से शुरू होकर हाथ के ऊपरी हिस्से तक एक सुंदर और पतला डिजाइन बनाया जाता है. यह डिजाइन एक सिंगल स्ट्रोक में किया जाता है जो इसे बहुत ही एलिगेंट और आर्टिस्टिक लुक देता है.

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास