22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon Baby Names: सावन की बूंदों से जुड़े 10 प्यारे और अनोखे बच्चों के नाम

Monsoon Baby Names : अगर आपको भी सावन की रिमझिम बारिश बहुत पसंद है तो अपने बच्चे के लिए चुनें ये प्यारे और अनोखे नाम.

Monsoon Baby Names: सावन का महीना और रिमझिम फुहारें मन को मोह लेती हैं. अगर आपको भी इस मौसम से खास लगाव हैं और चाहते हैं कि आपके बच्चे का नाम सावन की बारिश की बूंदों की तरह ही खूबसूरत और अनोखा हो तो ये 10 नाम आइडियाज आपके बहुत काम आएंगे. ये नाम न सिर्फ सुनने में मधुर हैं बल्कि इनके अर्थ भी सावन की पवित्रता और सुंदरता को दर्शाते हैं.

लड़कियों के लिए नाम

  • वृष्टि : यह सीधा-साधा नाम ‘बारिश’ का पर्याय है. यह आपकी बेटी के जीवन में खुशहाली और शीतलता का प्रतीक बन सकता है.
  • मेघांशी : ‘मेघ’ यानी बादल का अंश.यह नाम बादलों से बरसती बूंदों की कोमलता और पवित्रता को दर्शाता है.
  • फुहार : बारिश की हल्की मनमोहक बूंदों के लिए यह एक प्यारा और पारंपरिक नाम है जो बेहद यूनिक भी है.
  • रिमझिम : बारिश की हल्की ध्वनि से जुड़ा यह नाम सुनने में बहुत मधुर और आकर्षक लगता है.
  • नीरा : ‘नीर’ यानी पानी से बना यह नाम सावन की शुद्धता और जीवनदायिनी शक्ति का प्रतीक है.

लड़कों के लिये नाम

  • मेहुल : यह नाम ‘बादल’ या ‘बारिश’ से जुड़ा है. यह एक क्लासिक नाम है जो आज भी पसंद किया जाता है.
  • जलद : ‘जल’ देने वाला, यानी बादल. यह नाम प्रकृति की देन और जीवन के स्रोत को दर्शाता है.
  • पयोद : ‘पय’ यानी पानी देने वाला, जिसका अर्थ भी बादल होता है. यह नाम शक्ति और शीतलता का प्रतीक है.
  • नीरव : हालांकि इसका सीधा अर्थ ‘शांत’ होता है लेकिन यह नाम बारिश के बाद की शांत और शुद्ध प्रकृति से जुड़ाव दर्शाता है.
  • उदक : यह संस्कृत शब्द ‘पानी’ के लिए उपयोग होता है. यह एक छोटा, प्यारा और अप्रचलित नाम है जो आपके बेटे को एक अनोखी पहचान देगा.

Also Read : Trendy Baby Names For 2025: ट्रेंड के साथ चलें,बच्चों के लिए चुनें स्टाइलिश और यूनिक नाम

Also Read : Baby Names: अपने बच्चे का नाम रखें बेहद खास,जानें यूनिक और ट्रेंडी नामों का मतलब

Also Read : Baby Names: मार्च में जन्मे लड़कों के लिए लकी हैं ‘म’ से शुरू होने वाले ये प्यारे नाम

Also Read : Baby Boy Names Inspired By Lord Shiva : महाशिवरात्रि पर बच्चे का भगवान शिव के अद्भुत नामों से करें नामकरण

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel