Skin Care Tips: बारिश का मौसम गर्मी से राहत दिलाता है. लेकिन त्वचा के लिए कई परेशानियां लेकर आता है. इस मौसम में हवा में नमी बहुत होती है, जिसकी वजह से त्वचा चिपचिपी और भारी लगने लगती है. पसीना और चेहरे की गंदगी से त्वचा में पिंपल्स, खुजली और फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में आज आपको इस आर्टिकल में कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहें है, जो आपके त्वचा को इन समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करेगी.
त्वचा की सफाई
रोज सुबह और रात सोने से पहले चेहरे को फेसवॉश से धोएं. फिर हफ्ते में 3 बार स्क्रब जरूर करें, जिससे चेहरे की डेड स्किन हटे.
मॉइस्चराइजर लगाएं
बारिश हो या धूप का मौसम हमेशा हमारी त्वचा को नमी चाहिए. इसके लिए आप जेल-बेस्ड या ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर लगाएं.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर बर्फ लगाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
हफ्ते में 2 बार भाप लें
हफ्ते में 1-2 बार त्वचा पर भाप लें. ये त्वचा में होने वाली गंदगी और तेल को बाहर निकालने में मदद करता है.
फेस पैक लगाएं
इसके लिए आप दही और बेसन को मिलाकर पेस्ट बना लें, फिर इसे अपने चेहरे में 15 मिनट लगाकर छोड़ दें. ये आपके त्वचा को क्लीन और स्मूद बनाने के लिए बहुत मददगार साबित होगा.
टोनर का इस्तेमाल करें
बारिश में अपने चेहरे को साफ और सुंदर रखने के लिए 2 चम्मच गुलाब जल में 1 चुटकी चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर टोनर की तरह लगाएं. ये त्वचा को ठंडक और नमी देने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: काली कोहनियों से हैं परेशान? तो घर बैठे अपनाएं ये टिप्स
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में चेहरे की चिपचिपाहट का पक्का इलाज, अपनाएं ये कूल टिप्स, स्किन रहेगी फ्रेश
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.