Skincare Tips: बारिश या फिर मानसून का मौसम अपने साथ कई तरह की खुशियां लेकर आता है जैसे कि ठंडी फुहारें, हरा-भरा वातावरण और फ्रेश हवा. लेकिन यही मौसम हमारी स्किन के लिए कुछ परेशानियां भी लेकर आता है. इस मौसम में हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे स्किन ऑयली, चिपचिपी और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है. अगर समय पर सही देखभाल न की जाए तो मुंहासे, रैशेज़ और स्किन इंफेक्शन जैसी समस्याएं होना आम बात है. आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स, जिनसे आप मानसून में भी अपनी त्वचा को हेल्दी, फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रख सकते हैं.
चेहरे को दिन में दो बार क्लीन करें
मानसून के समय पसीना और मॉइस्चर स्किन पर गंदगी को जमा कर देती है. इसलिए दिन में कम से कम दो बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धोना चाहिए. इससे स्किन की ऑयल बैलेंसिंग बनी रहती है और पिंपल्स की समस्या नहीं होती.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
स्किन को एक्सफोलिएट करें
हफ्ते में कम से कम दो बार स्क्रबिंग जरूर करें. इससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और स्किन अंदर से साफ हो जाती है. मानसून में हल्का और नैचुरल स्क्रब का इस्तेमाल करें ताकि स्किन पर कोई नुकसान न हो.
सही मॉइस्चराइजर का करें सही चुनाव
मानसून में स्किन ऑयली हो जाती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं। आपको ऐसा मॉइस्चराइजर चुनना चाहिए जो ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक हो. इनके इस्तेमाल से पोर्स बंद नहीं होते हैं और स्किन भी हाइड्रेटेड बनी रहती है.
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें
अक्सर लोग मानसून में सूरज न दिखाई देने पर सनस्क्रीन लगाना छोड़ देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. सूरज की यूवी किरणें बादलों से भी स्किन तक पहुंच सकती हैं. इसलिए एसपीएफ 30 या उससे ज्यादा वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.
Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका
मेकअप हो लाइट और वॉटरप्रूफ
मानसून में हैवी मेकअप पसीने और नमी की वजह से जल्दी फैल सकता है. ऐसे में लाइट और वॉटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें ताकि स्किन को सांस लेने का मौका मिल सके और पिंपल्स न निकलें.
भरपूर पानी पिएं और हेल्दी डायट लें
त्वचा को अंदर से हेल्दी बनाए रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है. इसके साथ ही ताजे फल, सब्जियां और सलाद को अपने डायट में शामिल करें जिससे स्किन नैचुरल तरीके से ग्लो करे.
गीले कपड़ों और गंदगी से दूर रहें
बारिश में भीगने के बाद गीले कपड़े पहने रहना स्किन इंफेक्शन का कारण बन सकता है. हमेशा सूखे और साफ कपड़े पहनें और नहाने के बाद स्किन को अच्छे से सुखा लें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: खुद के चेहरे की चमक देख हैरान रह जाएंगे आप, इस तरह से चावल के आटे का सेवन स्किन को बनाएगा ग्लोइंग