Mosquito Away Tips: क्या आप भी मच्छर के काटने से बहुत परेशान रहते हैं, तो आज मच्छरों को घर से दूर भागने के जबरदस्त टिप्स को बताएंगे. ज्यादातर लोगों को मच्छरों के काटने से स्किन में लाल दाग और रेशेज हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें बहुत चिड़चिड़ापन होता है और वह बहुत गुस्से में भी रहते हैं. ऐसे में परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. कुछ ऐसे नुस्खे हैं, जिसके इस्तेमाल के बाद मच्छर आपके घर आने से पहले दस बार सोचेंगे. ये घरेलू नुस्खा आपके लिए बहुत फायदेमंद और कारगर साबित होगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
पुदीना का तेल या पत्तों को घर में लगाएं
इसके बेहतर रिजल्ट के लिए आप पुदीना के पत्तों को घर के कोने में रखें, इसकी खुशबू से मच्छर आपके घर में कदम नहीं रखते हैं. इसके अलावा आप पुदीना के तेल से अपने घर में छिड़काव कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Teeth Whitening Tips: पीले दांतों को कहें बाय-बाय, ये है सबसे बेहतरीन टिप्स, चमकेंगे मोतियों जैसे दांत
लहसुन के रस को पानी में मिलाकर छिड़के
अगर आप भी में मच्छरों की भिनभिनाहट से परेशान है, तो घबराएं नहीं, इसके लिए आप लहसुन के रस को पानी में मिलाकर अपने घर में स्प्रे की तरह छिड़के. ये घरेलू उपचार आपके लिए बहुत लाभकारी हैं.
तुलसी के पत्ते
ये काफी अच्छी प्राकृतिक उपचार है, जिससे मच्छर आपके कमरे से दूर भागते हैं. इसके लिए आप अपने घर या कमरे में तुलसी के पत्तों को रखें फिर आप इसका असर देखें.
नीम का तेल या पानी
नीम के तेल को जलाने या फिर इसका पानी का स्प्रे बनाकर छिड़काव करने से आपके घर से मच्छर जल्द ही बाहर भागते हैं.
यह भी पढ़ें: Health Tips: खाने के बाद की गयी इन गलतियों की वजह से आप हो जाते हैं मोटे, दोहराने से बचें
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.