28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Moye Moye Chai: लीजिए, अब चाय के साथ भी हो गया मोए-मोए ! रेसिपी जानकर सिर चकरा जाएगा

सोशल मीडिया ने पूरे देश को कनेक्ट कर रखा है. कुछ भी हटके सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक उदाहरण है मोए-मोए चाय. पढ़े आखिर ये है क्या और क्यूं हुआ वायरल...

Undefined
Moye moye chai: लीजिए, अब चाय के साथ भी हो गया मोए-मोए! रेसिपी जानकर सिर चकरा जाएगा 3

खाने को लेकर हमेशा से तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट होते आए हैं. ये एक्सपेरिमेंट कभी फेल तो कभी सुपरहिट होते आए हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही फ्यूजन डिश के बारे में बता रहे हैं जो कि हाल में ही क्रिएट किया जा रहा है. हालांकि फूड लवर्स ने इस फ्यूजन को कुछ खास पसंद नहीं किया है. आइये जानते है मोय-मोय गाना से रिलेटेड कौन सा फ्यूजन फूड वायरल हो रहा है.

वीडियो भी हुआ वायरल

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. चाय और रसगुल्ले के फ्यूजन को इंस्टाग्राम फूड पेज द फूडी पांडा के नाम से पोस्ट किया गया है. मोये मोये रसगुल्ला चाय के निर्माण का एक अलग निर्माण का तरीका दिखाया गया है. चाय और रसगुल्ला दो अलग-अलग चीजें हैं, जिसे हर कोई अलग-अलग खाता है. चाय एक पेय पदार्थ है और रसगुल्ला एक मीठा है जिसे लोग खाना बहुत पसंद करते हैं. वीडियो कुछ ही दिन पहले पोस्ट किया था और तेजी से वायरल हो गया.

ट्रेंडिंग पड़ा फ्यूजन का नाम

आशीष गुप्ता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मोए-मोए चाय रसगुल्ला’. यूजर इस पर ढ़ेरों कमेंट्स कर रहे हैं. इस फ्यूजन वीडियो में पहले एक कुल्हड़ की चाय की कप ली गई और फिर उसमें रसगुल्ला डाला जाता है. इसके बाद उसमें गर्म चाय डाली गई. इन दोनों को मिलाकर फिर चाय की कप से रसगुल्ला बाहर निकाला गया. यूजर्स कह रहे, ये क्या किया?

Also Read: VIRAL VIDEO: इंटरव्यू में बिना बुलाए गेस्ट ने दी स्पेशल अपीयरेंस , डर से कांप गए लोग,बदल गया सीन और सब्जेक्ट ऐसे आ रहे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की वजह से यह देश के हर कोने में पहुंच चुका है. यूजर्स कह रहे, ये क्या किया? एक यूजर ने कमेंट किया है कि यह चॉकलेट टॉपिंग के साथ पिज्जा खाने जैसा है. कुछ लोगों ने लिखा है कि चाय न्याय मांग रही है. एक ने लिखा है, रसगुल्ला चायगुल्ला. एक ने लिखा है खा के पियो या पी के खाओ. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स एक से बढ़ कर एक सारकास्टिक कमेंट्स कर रहे हैं.

Also Read: Viral Video : सांप ने भी साथ में कराया प्री- वेडिंग वीडियो शूट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई शानदार एंट्री
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel