Name Astrology: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, किसी इंसान का नाम सिर्फ उसकी पहचान नहीं होता, बल्कि उसका असर उसके जीवन के साथ स्वभाव, सोच पर भी पड़ता है. एस्ट्रोलॉजी में में नाम का पहला अक्षर बहुत महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि यही वह चीज है जो किसी का नेचर और जीवन की दिशा तय कर देता है. आज हम ऐसे कुछ अक्षरों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे शुरू होने वाले नाम वाले लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं. इन्हें जिंदगी में धन-दौलत की ज्यादा परेशानी नहीं होती.
एस अक्षर वाले लोग
एस नाम वाले लोगों की जिंदगी में काफी चुनौतियां आती हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानना इसकी सबसे बड़ी खासियत होती है. ये लोग बहुत मेहनती और समझदार होते हैं. जब तक अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचते, तब तक चैन से नहीं बैठते. देर से ही सही लेकिन मेहनत का फल इन्हें मिलता जरूर है.
Also Read: Baby Names: बेटे के लिए कर रहे नाम की तलाश? इस लिस्ट के साथ खोज होगी समाप्त
वी अक्षर वाले लोग
वी अक्षर वाले लोग मेहनती के साथ साथ दिमाग से भी तेज होते हैं. ये लोग जल्दी हार नहीं मानते और हर काम को पूरे मन से करते हैं. ऐसे लोगों को नेतृत्व करना बेहद पसंद होता है. ये बिजनेस में खास रुचि रखते हैं. अक्सर देखा जाता है कि ये लोग खुद का काम शुरू करते हैं. ये भी आर्थिक रूप से मजबूत रहते हैं.
आर अक्षर के नाम वाले
जिनके भी नाम का अक्षर आर से शुरू होता है वे लोग समझदार और आत्मविश्वास से भरे होते हैं. ये लोग अपनी मेहनत से बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं. जिंदगी में इनकी किस्मत कभी भी पलट सकती है. इसके बाद ये तेजी से आगे बढ़ते हैं. इनकी जिंदगी में पैसों की कमी बहुत कम देखने को मिलती है.
ए अक्षर से नाम
ए अक्षर से नाम वाले लोग मेहनती और ईमानदार होते हैं. ये लोग अपने काम को दिल से करते हैं और मेहनत से कभी पीछे नहीं हटते. कई मर्तबा उन्हें अपने भाग्य की वजह से अच्छे पैसे मिलने का योग बनता है. कुल मिलाकर बोल दें तो इन्हें जिंदगी में पैसों की ज्यादा दिक्कत नहीं होती.
Also Read: आदिवासियों की यह खास मेहंदी मरते दम तक रहता है साथ, जानें इसके पीछे की मान्यता