Name Personality: ज्यादातर इंसानों की ख्वाईश होती है कि उनका प्रेम विवाह हो. लेकिन हर लोगों की अपने मन पसंद पार्टनर के साथ शादी हो जाए यह हर किसी के नसीब में नहीं होता है. लेकिन नेम एस्ट्रोलॉजी (Name Astrology) की मानें तो किसी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर यह बता देता है कि किसका प्रेम विवाह होगा. दरअसल प्रेम विवाह का फायदा ये होता है कि दोनों लोग एक दूसरे के बारे में पहले से ही काफी कुछ पहले से जानते हैं. इससे भविष्य में एक दूसरे के साथ तालमेल बनाना आसान हो जाता है. यही वजह है कि कुछ नाम वाले लोग हर हाल में प्रेम विवाह की ओर आकर्षित होते हैं और समाज की बंदिशों को भी अपने प्यार के आगे झुका देते हैं. आइए जानते हैं कौन से नाम वाले लोग प्रेम विवाह करने की संभावना रखते हैं.
A, S, R अक्षर से शुरू होने वाले नाम
A, S और R अक्षर के लोग स्वभाव से बेहद रोमांटिक और भावनात्मक होते हैं. यह अपने पार्टनर के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. इनके जीवन में प्यार सर्वोपरि होता है और ये लोग प्रेम विवाह करने में अधिक विश्वास रखते हैं.
P और M अक्षर वालों का भी प्रेम विवाह होने का चांसेस अधिक होता है
P और M अक्षर के नाम वाले लोग दिल के सच्चे और रिश्तों को लेकर ईमानदार होते हैं. जब ये प्यार करते हैं तो पूरी शिद्दत से निभाते हैं. समाज या परिवार की कोई भी बंदिश इनके प्रेम विवाह में रुकावट नहीं बन सकती है.
K और N नाम वाले
K और N नाम वाले व्यक्ति अपने जीवनसाथी को खुद चुनने में विश्वास रखते हैं. ये लोग रिश्तों को लेकर गंभीर होते हैं और भावनाओं को खुलकर जाहिर करते हैं. यही कारण है कि इनका प्रेम विवाह होने की संभावना अधिक होती है.