26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

74 साल में भी फुर्तीले क्यों हैं PM मोदी? इन 7 आदतों को अपना लिया तो बॉडीबिल्डर भी हो जाएंगे फेल

Narendra Modi Fitness Secrets: 74 की उम्र में भी नरेंद्र मोदी जैसी फिटनेस और एनर्जी पाना संभव है! जानिए उनके 7 हेल्थ सीक्रेट्स- योग, सात्विक आहार, अनुशासित दिनचर्या और सकारात्मक सोच- जिन्हें अपनाकर आप भी पा सकते हैं बेहतर जीवनशैली और फुर्तीला शरीर..

Narendra Modi Fitness Secrets: 74 वर्ष की उम्र में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिटनेस और ऊर्जा देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. चाहे उनके अंदर लगातार काम करने की क्षमता की बात करें या फिर लगातार अंतरराष्ट्रीय दौरों की व्यस्तता के बावजूद उनके चेहरे पर थकान नजर नहीं आती. सुबह-सुबह योग करना उनके दिनचार्य में शामिल है. उनका अनुशासित जीवन और जबरदस्त एनर्जी हर किसी के लिए प्रेरणा है. लेकिन सवाल यह है कि क्या आम लोग भी मोदी जैसी फिटनेस पा सकते हैं?उत्तर है – हां, बिल्कुल! अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी दिनचर्या में थकावट की जगह ऊर्जा बनी रहे और बढ़ती उम्र को मात दे सकें, तो पीएम मोदी की इन 7 फिटनेस आदतों को अपने जीवन में जरूर शामिल करें.

दिन की शुरुआत योग और प्राणायाम से करें (PM Modi Yoga)

पीएम मोदी वर्षों से योग के अभ्यास से जुड़े हैं. सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान और विशेष श्वसन तकनीकें न केवल शरीर को लचीला बनाती हैं बल्कि मानसिक ऊर्जा को भी बढ़ाती हैं. बस इसके लिए आपको रोजाना 30-45 मिनट योग करना होगा.

Also Read: Baby Names: अपनी बेटी के लिए यहां से चुनें देवियों से प्रेरित एक नाम, देखें लिस्ट

संतुलित और सात्विक आहार लें (PM Modi Diet)

प्रधानमंत्री मोदी तले-भुने और भारी खाने से दूर रहते हैं. उनका भोजन हल्का, पौष्टिक और सात्विक होता है. मूंग दाल, खिचड़ी, सलाद और मौसमी फल का नियमित तौर पर सेवन करते हैं. अगर आप भी उनकी तरह फिट रहना चाहते हैं तो आपको फास्ट फूड, जंक फूड से दूर रहना पड़ेगा

समय पर सोना और जागना

पीएम मोदी बहुत अनुशासन के साथ काम करते हैं. वह रात को जल्दी सोते हैं और सुबह 4 से 5 बजे के बीच उठ जाते हैं. आपको भी यही आदत डालनी होगी. आपको कम से कम 6-7 घंटे की नींद और एक तयशुदा रूटीन को फॉलो करना होगा.

वॉकिंग और नेचर के साथ जुड़ाव

पीएम मोदी अक्सर प्राकृतिक वातावरण में वॉक करना पसंद करते हैं. चलना शरीर के हर अंग को सक्रिय करता है और दिमाग को रिलैक्स करता है. सुबह या शाम 20-30 मिनट टहलना आपकी फिटनेस के लिए वरदान हो सकता है.

डिजिटल डिटॉक्स और मानसिक एकाग्रता

प्राइम मिनिस्टर मोदी ध्यान और आत्मचिंतन को बहुत महत्व देते हैं. काम के बीच में भी वे खुद के लिए समय निकालते हैं. इसके जरूरी है कि रोजाना 10 मिनट ध्यान करें और हर दिन कुछ समय मोबाइल से दूरी बनाएं.

हमेशा एक्टिव रहना, चाहे कोई भी उम्र हो

पीएम मोदी कभी निष्क्रिय नहीं रहते. वह बैठकों, यात्राओं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में लगातार सक्रिय रहते हैं. इसके लिए आपको भी किसी न किसी काम में खुद को सक्रियता रखना होगा. दिनभर छोटे-छोटे कार्य करते रहने से आलस नहीं लगता है.

सकारात्मक सोच और लक्ष्य के प्रति समर्पण

प्रधानमंत्री मोदी का जीवन इस बात का उदाहरण है कि अगर सोच सकारात्मक हो और लक्ष्य स्पष्ट, तो उम्र सिर्फ एक संख्या बन जाती है. इसके लिए हर दिन लक्ष्य तय करें. और बीते दिनों की अपेक्षा हर चीज में खुद को और बेहतर करने की कोशिश करें.

Also Read: मां लक्ष्मी को घर बुलाना है? तो इन 5 पौधों को जरूर लगाएं! पानी की तरह बरसेगा पैसा

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel