24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Parents Day: इस पैरेंट्स डे मम्मी-पापा के लिए करें कुछ खास, जानें कुछ बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

National Parents Day: जुलाई के चौथे रविवार को नैशनल पैरेंट्स डे मनाया जाता है. आज 27 जुलाई को ये दिन मनाया जा रहा है. इस दिन को स्पेशल बनाएं अपने पैरेंट्स को कुछ खास देकर. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गिफ्ट आइडियाज.

National Parents Day: किसी भी व्यक्ति के जीवन में माता-पिता अहम रोल निभाते हैं. हर साल जुलाई के महीने में नैशनल पेरेंट्स डे (National Parent’s Day) मनाया जाता है. जुलाई के चौथे रविवार को ये दिन मनाया जाता है. आज 27 जुलाई को ये दिन मनाया जा रहा है. आज के व्यस्त जीवन में हम अक्सर अपने माता और पिता को टाइम नहीं दे पाते हैं. इस दिन को और भी खास बनाएं और पैरेंट्स के लिए कुछ स्पेशल प्लान करें. एक छोटी सी कोशिश के जरिए आप अपना प्यार जताएं और उन्हें ये बताएं कि वे आपके लिए वे कितने महत्वपूर्ण हैं. पैरेंट्स डे के मौके पर आप कुछ गिफ्ट्स दे सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ गिफ्ट आइडियाज. 

शाम में घूमने का प्लान 

आप शाम में एक सरप्राइज प्लान करें. आप किसी रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पैरेंट्स को ले जाएं. परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का ये एक अच्छा मौका है. आप परिवार के लोगों के साथ मिलकर पैरेंट्स के लिए सरप्राइज पार्टी भी रख सकते हैं. 

पसंद का खाना 

आप अपने पैरेंट्स के लिए उनके पसंद का खाना बनाएं. आप पूरे दिन के लिए मेनू को प्लान कर लें और पैरेंट्स को सरप्राइज दें.  

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: कामयाब बनने का राज, लाइफ में आगे बढ़ने की तैयारी कम उम्र से

हैंडमेड गिफ्ट 

आप पैरेंट्स डे पर माता- पिता को सेल्फ-मेड गिफ्ट्स भी दे सकते हैं. आप उनके लिए एक लेटर लिखें और अपनी भावनाओं को उस लेटर के जरिए अपने पैरेंट्स तक पहुंचाएं. आप अगर पैरेंट्स से दूर रहते हैं तो आप वीडियो मैसेज तैयार कर सकते हैं. इस वीडियो के माध्यम से आप अपने मन की बात पैरेंट्स को बता सकते हैं. 

हेल्थ और वेलनेस गिफ्ट्स

आप पैरेंट्स को हेल्थ से जुड़े गिफ्ट दे सकते हैं. आप उन्हें हेल्थ गैजेट्स गिफ्ट में दे सकते हैं. आप उनके लिए हर्बल टी पैक या फिर ड्राई फ्रूट और सीड्स पैक दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Vidur Niti: इन बातों को अपनाएं, जीवन में कभी नहीं आएगा दुख

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: सभी करेंगे बच्चे की तारीफ, परवरिश में नहीं भूलें ये अहम बातें

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel