Lizard Repellent: घर पर छिपकली का दिखना एक आम बात है. अक्सर इन्हें हम अपने कमरे की दीवारों पर घूमते हुए और कीड़ों का शिकार करते हुए देख सकते हैं. बता दें ये जहरीले तो नहीं होते हैं लेकिन फिर भी कई लोगों को इनसे डर काफी ज्यादा लगता है. वे छिपकली को देखते ही भागने लग जाते हैं और घबरा जाते हैं. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें छिपकली को देखते ही घबराहट होने लगती है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर आप काफी आसानी से इन छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से.
प्याज के रस का करें इस्तेमाल
अगर आप दीवारों पर दीवारों पर मौज करते इन छिपकलियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको कॉटन के छोटे-छोटे बॉल्स ले लेने हैं और उन्हें प्याज के रस में डुबोकर उस जगह पर रख देना है जहां पर आपको छिपकलियां सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: चावल के डब्बे में दिख रहे घुन और कीड़े? फेंके नहीं, यहां जानें छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय
लहसुन की कलियों का इस्तेमाल
अगर आप छिपकलियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको लहसुन का इस्तेमाल करना चाहिए. आपको इसकी कलियों को छील लेना है और घर की उन जगहों पर रख देना है जहां पर आपको छिपकली दिखाई दे रही है. इसकी गंध इतनी ज्यादा तेज होती है कि छिपकली इसके पास ठहर तक नहीं पाते हैं.
काली मिर्च का करें इस्तेमाल
काली मिर्च का इस्तेमाल आप छिपकली से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान है. आपको काली मिर्च को पीसकर एक पाउडर तैयार कर लेना है और इसमें पानी मिलाकर एक घोल तैयार कर लेना है. अब आपको इसे एक स्प्रे बोतल में भर लेना है और उन जगहों पर छिड़क देना है जहां पर आपको छिपकली दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: रोटियां अब लंबे समय तक रहेंगी सॉफ्ट और फ्रेश, आटा गूथते समय ध्यान में रखें ये बातें