Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा भारत के एक प्रसिद्ध संत और उच्चकोटि के आध्यात्मिक मार्गदर्शक थे. उनका प्रमुख आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है, जिसे आज ‘कैंची धाम’ के नाम से जाना जाता है. यह स्थल न केवल देशभर में, बल्कि विदेशों में भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है. ऐसी मान्यता है कि नीम करोली बाबा पर हनुमान जी की विशेष कृपा थी. जिसके कारण इनके भक्त इन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. ऐसे में नीम करोली बाबा के इन बातों को अपनाकर आप खुद कों हनुमान जी के करीब पा सकते हैं.
हनुमान चालीसा पाठ करें
जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है उस पर हमेशा बजरंगबाली की कृपा बनी रहती हैं. इसके अलावा, हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के हर दुख, दर्द और कष्ट दूर होते हैं.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: हनुमान चालीसा के शक्ति से जीवन में आएगा चमत्कारी बदलाव, हर मुश्किल होगी आसान
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: मनुष्य इन आदतों की वजह से रह जाता है पीछे, जिंदगी में कभी नहीं बढ़ पाता आगे
सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा करना
नीम करोली बाबा के अनुसार, सच्ची श्रद्धा से की गई पूजा से मन शांत होता है और हनुमान जी के प्रति भक्ति की भावना गहरी होती है.
जरूरतमंद की मदद करना
नीम करोली बाबा के अनुसार, जो भी मनुष्य किसी व्यक्ति की मदद और सेवा करता है उस पर हमेशा हनुमान जी कृपा बनी रहती हैं. जरूरतमंद लोगों की मदद करने से कभी भी किसी को पैसों कमी नहीं होती हैं.
अच्छे विचार हमेशा रखें
नीम करोली बाबा के मुताबिक, हर मनुष्य को हमेशा सबसे प्रेम भाव से बात करना चाहिए. कभी किसी के प्रति गलत सोच अपने मन में नहीं लाना चाहिए. अपने मन को स्थिर रखकर किया गया काम हमेशा सफल होता है. ऐसे में अगर आप हनुमान जी को अपने करीब पाना चाहते है, तो मन में अच्छे विचार रखें.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.