Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक लोकप्रिय संत और आध्यात्मिक गुरु थे. उनकी ख्याति भारत ही नहीं दुनिया में भी फैली हुई है. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में उनका एक धाम है, जो कि कैंची धाम के नाम से प्रसिद्ध है. यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. उनका जीवन साधना, भक्ति और प्रेम का प्रतीक था. उन्होंने हमेशा अपने अनुयायियों को इसी मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया था. उनकी दी हुई शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है. जो भी व्यक्ति उनकी बताये उपदेशों का अपने जीवन में अनुसरण करता है, उसकी जिंदगी बदल जाती है. उनकी सीख व्यक्ति के अंधेरे जीवन में उजाला भरने का काम करता है. उन्होंने व्यक्ति की असफलता के कारणों को भी बताया है. इन 3 वजहों से व्यक्ति कभी सफल नहीं हो पाता है. वह जिंदगी की रेस में हमेशा पीछे रह जाता है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: खराब समय आने पर मिलते हैं ये संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: घोर निराशा में आशा की किरण बनेगी नीम करोली ये 4 बातें, छट जाएंगे जीवन में छाए काले बादल
दूसरों पर निर्भरता
दूसरों पर निर्भरता व्यक्ति को जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ने देता है. नीम करोली बाबा कहते थे कि जो व्यक्ति दूसरों पर निर्भर रहता है, वो बहुत कमजोर हो जाते हैं. ऐसी परिस्थिति में ये लोग कभी अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. ये लोग पूरी जिंदगी दूसरों के दबाव में जीते हैं. वही व्यक्ति अपने जीवन में सफल होता है, जो कि सिर्फ अपने कर्मों पर भरोसा रखता है.
गुस्सैल स्वभाव वाला व्यक्ति
नीम करोली बाबा के अनुसार, गुस्सा करने वाला व्यक्ति दूसरे का नुकसान करने के साथ खुद का भी नुकसान करता है. ये लोग अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो पाते हैं. गुस्सा करने वाला व्यक्ति अपना बना बनाया काम भी बिगाड़ देता है. ऐसे में व्यक्ति को गुस्से का त्याग कर देना ही सही होता है.
भावनाओं पर काबू न रख पाने वाला व्यक्ति
नीम करोली बाबा के मुताबिक, कुछ लोगों का मन बहुत चंचल होता है. ऐसे लोग अपनी भावनाओं पर कभी नियंत्रण नहीं रख पाते हैं, जिसके कारण ये लोग अपने रास्ते से भटक जाते हैं. इसके अलावा, मन और भावनाओं पर काबू न रख पाने की वजह से इन लोगों को जीवन में कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: जिंदगी बदलकर रख देगी नीम करोली बाबा की ये 4 बातें, कभी नहीं होगी धन की कमी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.