24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year 2023 Celebration: चेन्नई के होटलों में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट करने की शानदार तैयारी

New Year 2023 Celebration: चैन्नई में न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के लिए होटलों में डिमांड बढ़ गई है. यही वजह है कि नये साल की गेट टुगेदर के लिए बड़े स्तर पर तैयारी भी की जा रही है. ईस्ट कोस्ट रोड रिसॉर्ट्स में कमरे लगभग बुक हो चुके हैं. 5000 तक कपल इंट्री चार्ज लिये जा रहे हैं.

New Year 2023 Celebration: चेन्नई के होटलों में नए साल के स्वागत के लिए शानदार पार्टियों के आयोजन की तैयारी चल रही है. न्यू ईयर ईव के लिए होटलों में डिमांड बढ़ गई है. ईस्ट कोस्ट रोड रिसॉर्ट्स में कमरे लगभग बुक हो चुके हैं. कुछ रिसॉर्ट्स, जो आमतौर पर प्रति दिन 10,000 रुपये चार्ज करते हैं, अब 30,000 रुपये या उससे अधिक तक में बुकिंग ले रहे हैं.

न्यू ईयर ईव से लेकर पोंगल तक रेट बढ़े रहने की उम्मीद

साउथ इंडियन होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन (SIHRA) के टी नटराजन के अनुसार रेस्तरां और विला के अधिकांश हॉल प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन्स ने अपनी पार्टियों की मेजबानी के लिए बुक किए हैं. पोंगल तक होटल बुकिंग की रेट बढ़े रहने की उम्मीद है.

पिछले साल भी तैयारी थी लेकिन अंतिम समय में लगा था बैन

फोर पॉइंट्स, ममल्लापुरम के होटल मैनेजर सतीश श्रीनिवासमूर्ति ने कहा कि हालांकि होटलों ने पिछले साल भी पार्टियों की योजना बनाई थी, लेकिन सरकार ने अंतिम समय में पार्टी और डीजे प्रोग्राम पर बैन लगा दी थी. चूंकि इस साल इस तरह के कोई प्रतिबंध नहीं हैं, इसलिए यहां रिसॉर्ट्स के लिए बहुत सारी इंक्वायरी हुई है. खासकर उन लोगों से जो बेंगलुरु, हैदराबाद और दक्षिणी तमिलनाडु से यात्रा करते हैं.

फिल्म हस्तियों, एमसी या वीजे करेंगे परफॉर्म

ऐसे रिसॉर्ट्स, जो अपने फैमिली टूरिस्ट की रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं वहां नए साल की पार्टी की मेजबानी के लिए प्रमुख संगीतकारों, फिल्म हस्तियों, एमसी या वीजे को शामिल किया है और गेट टुगेदर की योजना बनाई है जिसमें स्वादिष्ट डिश और ड्रिंक्स शामिल हैं.

Also Read: रविवार से शुरू हो रहा नया साल 2023, सूर्य देव का प्रभुत्व रहेगा पूरे वर्ष, इन राशियों के आयेंगे अच्छे दिन
इतनी है इंट्री फीस

शहर में डांस फ्लोर वाले अन्य प्रीमियम बार, पब और क्लब भी हैं जिनमें अन्य मेट्रो सिटी के डीजे और मिक्सोलॉजिस्ट शामिल हैं, इंट्री फीस के रूप में प्रति कपल के लिए 5,000 के करीब चार्ज कर रहे हैं. शहर की पुलिस 29 दिसंबर को होटल व्यवसायियों और बार मालिकों के साथ बैठक करेगी और समय और अन्य प्रतिबंधों के बारे में दिशा-निर्देश तस करेगी. मिड नाइट म्यूजिक पार्टी की डिमांड भी बढ़ गई है और कुछ शो के लिए शुरुआती कीमत 2,500 प्रति व्यक्ति है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel