Night Skin Care: आज कल के भाग दौड़ वाली ज़िंदगी में सबसे ज्यादा असर हमारे चेहरे पर पड़ता है. ऐसे में क्लियर और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग दिन- रात अपने चेहरे को साफ करने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी चेहरे पर कोई असर नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में सिर्फ मेकअप हटाने से कुछ नहीं होता है. इसके लिए आपको रात में अपने चेहरे का खास ख्याल रखना पड़ता है. आज इस आर्टिकल में आपको बतयएंगे कि कैसे आप रात के समय अपने चेहरे का ख्याल रख सकते हैं.
डबल क्लीनजिंग
दिन भर की भाग दौड़ में चेहरे पर धूल, प्रदूषण और मेकअप के कारण चेहरे के पोर्श बंद हो जाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप स्किन के हिसाब से डबल क्लीनजिंग जरूर करें. इसके लिए आपको अपने चेहरे के हिसाब से ऑइल-बेस्ड क्लींजर से मेकअप और गंदगी हटा सकते हैं. उसके बाद फ़ोम या जेल बेस्ड फेशवॉश से चेहरे को क्लीन कर सकते हैं. इससे आपके पोर्स अच्छे से क्लीन होंगे स्किन फ्रेश नजर आएगी.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: बेसन से निखरेगी बेजान त्वचा, ग्लोइंग स्किन के लिए असरदार घरेलू उपाय
सीरम का करें इस्तेमाल
आज के समय में लोगों के बीच सीरम का क्रेज बढ़ता जा रहा है. स्किन से जुड़ी हुई समस्याओं को ठीक करने के लिए लोग सीरम का इस्तेमाल करते हैं. अपने स्किन को देखते हुए आप सीरम चुनाव सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी. जैसे अगर आपके चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां नजर आरही हैं तो एंटी-ऐजिंग सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मॉइस्चराइजर
स्किन को सॉफ्ट रखने के लिए उसे नमी देना बहुत जरूरी है. मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल अपने चेहरे के हिसाब से करना चाहिए ताकि स्किन में कोई परेशानी नहीं हो. इसलिए ये बहुत जरूरी है कि रात में चेहरे को साफ करने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. अगर आपकि स्किन ड्राइ हैं तो इसके लिए आपको हर 2 घंटे में मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए.