24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

No-Melt Makeup Tips: पसीना नहीं बिगाड़ पाएगा आपका मेकअप, फ्लॉलेस लुक के लिए ट्राई करें ये उपाय, लंबे टाइम तक चेहरा नजर आएगा फ्रेश 

No-Melt Makeup Tips: कई लोग मानते हैं कि मेकअप लगाने से एक तरह का कॉन्फिडेंस बूस्ट मिलता है. गर्मी के मौसम में लोगों को मेकअप सही से नहीं टिक पाने की शिकायत रहती है. किसी पार्टी और फंक्शन में गर्मी के कारण मेकअप खराब होने लगता है.

No-Melt Makeup Tips: मेकअप का इस्तेमाल लोग खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं. मेकअप एक तरह की कला है और इसका सही यूज आपके लुक को और बढ़ा देता है. कई लोग मानते हैं कि मेकअप लगाने से एक तरह का कॉन्फिडेंस बूस्ट मिलता है. गर्मी के मौसम में लोगों को मेकअप सही से नहीं टिक पाने की शिकायत रहती है. किसी पार्टी और फंक्शन में गर्मी के कारण मेकअप खराब होने लगता है. ऐसे में पसीना से मेकअप खराब नहीं हो इसके लिए आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस परेशानी को कम करने के उपायों के बारे में. 

सही स्किन केयर से शुरुआत 

स्किन केयर ग्लोइंग त्वचा के लिए डेली फॉलो करना चाहिए. गर्मी के दिनों में प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते समय ध्यान दें. आप चेहरे को अच्छे से साफ करें. गर्मी में आप ऑयल-फ्री हल्का मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इसके साथ जेल-बेस्ड या मैट सनस्क्रीन लगाएं. गर्मियों में ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट का यूज करने से बचें. 

यह भी पढ़ें- Summer Face Packs: गर्मी से कम हो गई है चेहरे की रौनक, दही से बने ये फेस पैक दिखाएंगे कमाल

यह भी पढ़ें- Skincare Tips: त्वचा को बनाएं चमकदार, ये फेस पैक आएंगे आपके का

प्राइमर और कंसीलर का सही यूज 

गर्मियों में पसीने से मेकअप खराब न हो इसके लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें. आप मैट प्राइमर का यूज करें. इसका इस्तेमाल स्किन को एक स्मूद लुक देता है. जिस जगह पर पसीना आता है जैसे नाक के पास उन जगहों पर इस्तेमाल करें. गर्मी में कंसीलर का इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से करें. आप मेकअप प्रोडक्ट चुनते समय वाटरप्रूफ प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें. 

मेकअप को सेट करें

मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें. इससे पसीना चेहरे पर नजर नहीं आता है और ये एक फ्लॉलेस फिनिश देता है. क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें. 

आंख और लिप के लिए 

आंखों का मेकअप करते समय वाटरप्रूफ प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. अगर आप आईशैडो का इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्राइमर लगाना नहीं भूलें. लिप्स्टिक के लिए आप लिप टिंट या मैट लिप्स्टिक से लुक को पूरा करें. आप सेटिंग स्प्रे से मेकअप को सेट करें. 

ये गलती करने से बचें

अगर आपको पसीना आ भी रहा है तो आप टच अप के लिए फिर से मेकअप नहीं लगाएं. आप पसीना हटाने के लिए ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें- Homemade Lip Balm: DIY ट्रेंड में नया सितारा, बीटरूट लिप बाम का कमाल

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel