26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

No Onion No Garlic Recipe Ideas: सावन में बनाएं स्वादिष्ट बिना प्याज लहसुन की ये चीजें, जानें टेस्टी रेसिपी आइडिया

No Onion No Garlic Recipe Ideas: लहसुन प्याज का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. सावन के महीने में कई लोग प्याज लहसुन का सेवन नहीं करते हैं. ऐसे में आप इन टेस्टी रेसिपी आइडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं.

No Onion No Garlic Recipe Ideas: सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. इस महीने का बहुत महत्व है. इस महीने में कई लोग बिना प्याज लहसुन के खाने को खाना पसंद करते हैं. अगर आप भी इस समय में प्याज और लहसुन का सेवन नहीं करते हैं तो आप ये रेसिपी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ रेसिपी के बारे में. 

आलू की सब्जी 

Aloo Sabji
No onion no garlic recipe ideas: सावन में बनाएं स्वादिष्ट बिना प्याज लहसुन की ये चीजें, जानें टेस्टी रेसिपी आइडिया 6

अगर आप बिना प्याज लहसुन के खाना बना रहे हैं तो आप आलू टमाटर बना सकते हैं. अब एक कड़ाही में आप तेल को गर्म करें और इसमें जीरा, तेज पत्ता और अदरक मिर्च का पेस्ट बना लें. अब इसमें आप मसाले को फ्राइ करें फिर आलू डाल दें. अब गरम मसाला को डालें. लास्ट में धनिया पत्ते को आप डालें. 

यह भी पढ़ें- Sabudana Recipe: सावन व्रत में तैयार करें साबूदाना हलवा, जानें आसान रेसिपी

आलू परवल की सब्जी

Aloo Parwal
No onion no garlic recipe ideas: सावन में बनाएं स्वादिष्ट बिना प्याज लहसुन की ये चीजें, जानें टेस्टी रेसिपी आइडिया 7

आप इन दिनों में परवल की सब्जी भी बना सकते हैं. ये सब्जी बिना प्याज लहसुन के भी काफी अच्छी लगती है. आप इसमें मसालों को अच्छे से फ्राई करें. गरम मसाले को डालकर आप इसका स्वाद बढ़ाएं. इस मौसम में ये सब्जी आसानी से मिलती है. इसको आप पूरी के साथ सर्व करें. 

मिक्स वेजिटेबल खिचड़ी

Mix Vegetable Khichdi
No onion no garlic recipe ideas: सावन में बनाएं स्वादिष्ट बिना प्याज लहसुन की ये चीजें, जानें टेस्टी रेसिपी आइडिया 8

अगर आप कुछ हल्का खाना चाहते हैं तो मिक्स वेजिटेबल खिचड़ी एक अच्छा ऑप्शन है. मूंग दाल, चावल, गाजर, हरी मटर, घी, जीरा, हल्दी और कुछ मसाले डालकर आप खिचड़ी तैयार कर लें. घी में जीरा और लाल मिर्च का तड़का लगाएं.

पनीर भुर्जी

Paneer Bhurji 2 2
No onion no garlic recipe ideas: सावन में बनाएं स्वादिष्ट बिना प्याज लहसुन की ये चीजें, जानें टेस्टी रेसिपी आइडिया 9

आप पनीर की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. पनीर की भुर्जी एक अच्छा ऑप्शन है. पनीर, टमाटर और कुछ मसालों से आप इस डिश को तैयार करें. इसको आप रोटी के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Earrings For Sawan: सावन लुक को बनाएं खास, इन ग्रीन कलर इयररिंग्स से दिखें स्टाइलिश

यह भी पढ़ें- Sooji Chilla Recipe: सब्जियों से भरपूर और स्वाद में लाजवाब, ट्राई करें वेज रवा चीला 

यह भी पढ़ें- Namkeen Recipe For Sawan: कम टाइम में रेडी करें, सावन स्पेशल टेस्टी फलाहारी नमकीन स्नैक

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel