Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के लड़के अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते है और उन्हें हमेशा खुश रखते हैं. स्वामी राहु के प्रभाव के कारण इस मूलांक के लड़के बहुत तीव्र भावना के होते है. ये जिस लड़की से भी प्यार करते है उनके लिए हमेशा आगे खड़े रहते है. यह अपनी पार्टनर के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है और अपनी जीवनसाथी या पार्टनर के लिए उनके हर सपने को पूरा करते है, ऐसे में आइए इस मूलांक में जन्म पाने वाली लड़कों की विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
ये है मूलांक
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख में जन्मे लड़कों का मूलांक 4 निकलता है. इस मूलांक का ग्रह स्वामी राहु का प्रभाव होता है. यह बेहद प्रेम स्वभाव और अच्छे सोच के होते हैं. साथ ही इनका स्वामी ग्रह राहु होता है जो इन्हें अपने प्यार को निभाने में हमेशा तात्पर्य रहता है. ये अपनी पार्टनर की हर छोटी-बड़ी जरूरत का हमेशा ख्याल रखते हैं और उन्हें बेहद प्यार देते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: बला की खूबसूरत होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां, ऐशो आराम की रखती हैं चाहत
यह भी पढ़ें- Numerology: इस मूलांक में जन्मे बच्चे बड़े होकर बनते हैं फिल्मी कलाकार, चीजों को सीखने में होते हैं माहिर
सच्चा प्यार होता है
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 वाले लड़के अपनी पार्टनर से बेहद प्यार करते है. वह अपनी पार्टनर से इतना प्यार करते हैं कि उनका ख्याल रखने के लिए वह खुद को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस मूलांक वाले लड़के अपनी पार्टनर के लिए हर छोटी से बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार रहते हैं.
स्वभाव अच्छा होता है
मूलांक 4 में जन्मे लड़कों का स्वभाव बहुत ही शांत होता हैं. ये हमेशा अपनी पार्टनर की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. इसके अलावा यह अपनी पार्टनर के साथ हमेशा शांत और सरल तरीके से बात करते है और उनकी हर इच्छा को पूरा करने के लिए आगे रहते हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जज बनते हैं इस इन 3 तारीखों में जन्में बच्चे, फैसला लेने में होते हैं माहिर
करियर अच्छा होता है
इस मूलांक के लड़के अपने करियर में काफी अच्छा काम करते है. साथ ही यह अपनी पार्टनर को भी करियर में काफी मदद करते है.
किस मूलांक की लड़कियां इनकी अच्छी पार्टनर बन सकती हैं?
मूलांक 4 वाले लड़कों के लिए मूलांक 1, 2, 7 और 9 की लड़कियां इनकी सबसे अच्छे पार्टनर बन सकती हैं. अगर यह शादी करें तो इनका विवाहित जीवन काफी अच्छा हो सकता हैं.
यह भी पढ़ें- Numerology: जन्म से होशियार होते हैं इन 4 तारीखों में जन्मे बच्चे, कभी नहीं भूलते एक बार देखी हुई चीज
यह भी पढ़ें- Numerology: बड़ा बिजनेसमैन बनते हैं इस मूलांक में जन्मे बच्चे, रिस्क लेने में होते हैं माहिर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.